Viral Video: घूंघट ओढ़े गांव की सरपंच ने आईएएस के सामने ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश बोली कि आईएएस देखती रह गई!

Social Media News

Viral Video: बाड़मेर। बाड़मेर की एक महिला सरपंच ने आईएएस अधिकारी टीना डाबी के आगे ऐसी फर्राटेदार अंग्रेजी बोली कि आईएएस उनसे प्रभावित हुए बिना ना रह सकी। उक्त महिला सरपंच ने आईएएस को समर्पित अपना स्वागत भाषण धाराप्रवाह अंग्रेजी में देकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। राजपूताना वेशभूषा और चेहरे पर लंबा घूंघट निकाले बाड़मेर के गांव जलियापा की सरपंच सोनू कंवर के आत्मविश्वास भरा भाषण सुनकर लोग देखते ही रह गए। उनके इस भाषण ने लोगों की खूब वाहवाही बटोरी और तो और उनके इस भाषणा से प्रसिद्ध आईएएस अधिकारी टीना डाबी भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकीं। Social Media News

उक्त महिला सरपंच सोनू कंवर का यह भाषण सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें टीना डाबी की प्रतिक्रिया भी शामिल है। कई एक्स यूजर्स महिला सरपंच की सराहना करते नहीं थक रहे हैं। एक्स पर वायरल इस वीडियो में आईएएस अधिकारी टीना डाबी को महिला से प्रभावित होते हुए भी दिखाया गया है, क्योंकि वह तालियों की गड़गड़ाहट के बीच अंग्रेजी में अपना भाषण जारी रखती हैं। वीडियो में आईएएस टीना डाबी को मुस्कुराते हुए और सरपंच के लिए ताली बजाते हुए साफ देखा जा सकता है।

वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर काफी प्रतिक्रियाएं संजाई हैं

वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर काफी प्रतिक्रियाएं संजाई हैं, जिनमें से कइयों ने पारंपरिक पोशाक पहने सरपंच को भारत में महिला सशक्तिकरण का प्रमाण बताया है। पोस्ट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, ‘‘यह हमारे देश की आज की महिलाओं की ताकत है।’’ वहीं दूसरी ओर पोस्ट पर एक और टिप्पणी में लिखा गया, ‘‘भारतीय महिलाओं में बहुत प्रतिभा और बुद्धिमत्ता है। हमारे देश को शिक्षित नेताओं की जरूरत है। अगर हमारे पास शिक्षित नेता होंगे तो देश तरक्की करेगा।

धन्यवाद जालिपा सरपंच मैडम, आप ग्रामीण क्षेत्रों की महिला सशक्तिकरण का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हैं और उनकी क्षमता को बढ़ाती हैं। हम चाहते हैं कि पंचायत में अधिक से अधिक महिलाएं हों क्योंकि वे जमीनी हकीकत को बेहतर तरीके से जानती हैं। मूंछों वाले पुरुष प्रधान पंचायतों के दिन खत्म होने चाहिएं। इस क्रांति के लिए मैडम टीना डाबी को धन्यवाद। श्रीमती सोनू सरपंच को उनके बोल्ड भाषण के लिए बधाई। ग्रामीणों ने वास्तव में अपने शानदार और साहसी सरपंच को चुना है। कार्यक्रम में शामिल होने वाली आईएएस टीना मैडम का धन्यवाद। हम सभी भारतीयों को आईएएस टीना मैम और महिला सरपंच पर गर्व होना चाहिए। हम आप दोनों को सलाम करते हैं।’’ Social Media News

Pradhan Mantri Awas Yojana: आवास योजना के लाभार्थियों के लिए खुशखबरी! आज मिलेगी पक्के आवास की पहली क…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here