Australia News: ऑस्ट्रेलिया में क्वांटास एयरलाइन के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की

Australia News
Australia News: ऑस्ट्रेलिया में क्वांटास एयरलाइन के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की

सिडनी (एजेंसी)। उत्तर-पूर्व ऑस्ट्रेलिया में क्वांटास एयरलाइन के एक विमान ने केबिन प्रेशर की समस्या के कारण मंगलवार को आपातकालीन लैंडिंग की। क्वींसलैंड राज्य के टाउन्सविले से ब्रिसबेन जा रही उड़ान क्यूएफ1871 को आज सुबह दो शहरों के बीच लगभग आधे रास्ते पर रॉकहैम्पटन में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया में क्वांटास एयरलाइन के विमान ने आपातकालीन लैंडिंग की की सबसे बड़ी एयरलाइन क्वांटास के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि विमान में दबाव कम होने की समस्या थी जिसके कारण पायलटों को 29,000 फीट की ऊंचाई से 10,000 फीट की ऊंचाई पर उतरना पड़ा और रॉकहैम्पटन में लैंडिंग का अनुरोध करना पड़ा। प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान सामान्य रूप से उतरा और हम आज सुबह अन्य उड़ानों से यात्रियों को ब्रिसबेन भेजेंगे।’ विमान ने स्थानीय समयानुसार सुबह छह बजे टाउन्सविले से उड़ान भरी और उसे 7:50 बजे ब्रिसबेन पहुंचना था लेकिन उसने 7:15 बजे रॉकहैम्पटन में आपातकालीन लैंडिंग की। विमान में सवार एक यात्री नाओमी लिंच ने बताया कि पायलटों द्वारा आपातकालीन लैंडिंग की घोषणा के बाद विमान तेजी से नीचे उतरा। घटना की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here