कैबिनेट मंत्री ने 115 लाभपात्रियों को सौंपे 1.72 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र

Samana News
Samana News: कैबिनेट मंत्री ने 115 लाभपात्रियों को सौंपे 1.72 करोड़ रुपये के स्वीकृति पत्र

पक्के घरों के लिए 1.20 लाख रूपये प्रति लाभपात्री व 30 हजार रुपये दिहाड़ी के लिए मिलेंगे | Samana News

समाना (सच कहूँ/सुनील चावला)। Samana News: पंजाब सरकार राज्य के चहुंपक्षीय विकास के लिए वचनबद्ध है, इसलिए राज्य के हर वर्ग की जरूरतों मुताबिक पंजाब सरकार योजनाबद्ध तरीके से वित्तीय प्रबंध कर राज्य को फिर से रंगला पंजाब बना रही है। उपरोक्त शब्द पंजाब के सूचना व लोक संपर्क मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने समाना हलके के पटियाला ब्लॉक में आते 115 लाभपात्रियों को कच्चे घरों को पक्के करने के लिए सरकार द्वारा दी ग्रांट की पहली किश्त उनके खातों में डाले जाने के स्वीकृति पत्र बांटते हुए कहे। Samana News

जौड़ामाजरा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जरूरतमंद लाभपात्रियों को 1.20 हजार रुपये कच्चे घरों को पक्के बनाने के लिए दिए जा रहे हैं और 30 हजार रुपये मनरेगा योजना के तहत लाभपात्रियों को दिहाड़ी के तौर पर भी दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन लाभपात्रियों का चयन बिना किसी सिफारिश और पारदर्शी ढंग से की गई है। उन्होंने बताया कि समाना हलके के पटियाला ब्लॉक में आते 115 लाभपात्रियों को आज 1.72 करोड़ रुपये की राशि के स्वीकृति पत्र बांटे गए हैं। उन्होंने भरोसा दिया कि समाना हलके के हर लाभपात्री को सरकार की सभी भलाई स्कीमों का लाभ निचले स्तर पर लाजमी पहुंचाया जाएगा। इस मौके बलकार सिंह गज्जूमाजरा, गुरदेव सिंह टिवाणा, सुरजीत सिंह फौजी, बीडीपीओ सुखविन्दर सिंह टिवाना व अन्य सदस्य मौजूद थे। Samana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: कैंटर ने कुचले 4 मजदूर, महिला सहित चारों की दर्दनाक मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here