हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर वीएचसीए फाउंडेशन की ओर से 9वें हिंदी दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया

Karnal News
Karnal News: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर वीएचसीए फाउंडेशन की ओर से 9वें हिंदी दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया

घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: हिंदी दिवस के उपलक्ष्य पर वीएचसीए फाउंडेशन की ओर से 9वें हिंदी दिवस सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता वैद्य हरिकृष्ण अग्रवाल ने की। उषा अग्रवाल अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल ने मुख्य अतिथि हरविंद्र कल्याण, ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय घरौंडा की संस्थापिका बहन रेणु जी, कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के निदेशक डॉ एम के गर्ग, मिस यूनिवर्स सुश्री संस्कृति तिवारी, नगरपालिका चेयरमैन हैप्पीलक गुप्ता का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। समारोह में प्रदेश के वरिष्ठ साहित्यकार जिनमें डॉ प्रद्युम्न भल्ला (कैथल) कृष्ण कुमार भगत (उत्तराखंड) अंजलि सिफर (अंबाला) अनुपिन्दर सिंह (पानीपत) एवं सुशील चावला (करनाल) को उनकी साहित्यिक उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। Karnal News

वहीं शिक्षा एवं शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों ललिता कुमारी, चेतना कंबोज, अरुण कैहरबा, बलवंत, सुनील गोयत, कुलदीप राणा के साथ डॉ उमा गर्ग, डॉ दीक्षा चौहान, डॉ वैशाली शर्मा, डॉ राजेश वसिष्ठ, प्रवीण प्रभाकर, राजेश्वर योगी को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर साहित्यकारों की पुस्तकों का विमोचन हुआ जिनमें कृष्ण कुमार निर्माण की पुस्तक ‘हल्के-फुल्के व्यंग्य’ डॉ मुकेश अग्रवाल की ‘तुझे बनाऊं मैं’, ‘विजय-पथ’, बियोंड बाउंड्री, रोजलीन की चांद अलसाया हुआ है, राधेश्याम भारतीय की नील गगन में उड़ते पंछी, राजवीर वर्मा की महक हरियाणे की, सुशील चावला की जिंदगी कुछ कहती है और कृष्ण कुमार भगत की आत्मकथा सन ऑफ द त्रिवेणी दास भगत का विमोचन हुआ। Karnal News

हिंदी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बहन रेनू जी ने बताया कि हम अपनी भावनाएं जितनी सरलता से अपनी मातृभाषा में व्यक्त कर सकते हैं उतना दूसरी भाषाओं में नहीं। हमें अपनी मातृभाषा पर गर्व होना चाहिए और उसके सम्मान के लिए हमें प्रतिबद्ध रहना चाहिए । हरविंद्र कल्याण और डॉ एम के गर्ग ने हिंदी के विस्तार पर विचार रखे और कहा कि हिंदी आज न्यायालय एवं मेडिकल की भाषा बन रही है यह एक बड़ी उपलब्धि है और धीरे-धीरे हिंदी और विस्तार लेगी। आज पूरा विश्व हिंदी की ओर देख रहा है। अध्यक्ष अनुराधा अग्रवाल ने फाउंडेशन की गतिविधियों से अवगत करवाया और संस्थापक डॉ मुकेश अग्रवाल ने वीएचसीए की आगामी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन मदनलाल एवं डॉ राधेश्याम भारतीय ने किया। इस अवसर पर घरौंडा शहर और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। Karnal News

यह भी पढ़ें:–  Haryana Chunav: पुंडरी हल्के को क्यों कहा जाता है निर्दलीय का गढ़, इस बार भी सबसे अधिक निर्दलीय चुनावी मैदान में