जिले में पहली बार हुआ आयोजन, फाइनल में मिनिस्ट्रियल इलेवन को हराया
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जिले में पहली बार आयोजित राजकीय कर्मचारी क्रिकेट चैम्पियनशिप (State Employees Cricket Championship) सोमवार को पुलिसकर्मियों से सजी खाकी सुपर स्टार्स ने जीत ली। जिला क्रिकेट क्लब मैदान में खेली जा रही प्रतियोगिता के फाइनल में मिनिस्ट्रियल इलेवन व खाकी सुपर स्टार्स में भिड़ंत हुई। खाकी सुपर स्टार्स ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर चैम्पियनशिप अपने नाम की। Hanumangarh News
समापन समारोह में जिला कलक्टर कानाराम, आरसीए अध्यक्ष पवन अग्रवाल तथा नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने विजेता एवं उप विजेता टीम को पुरस्कृत किया। इससे पहले फाइनल मैच में खाकी स्टार्स की कसी हुई गेंदबाजी के चलते मिनिस्ट्रियल इलेवन पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना सकी। खाकी स्टार्स ने 12 ओवर में ही सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। मिनिस्ट्रियल इलेवन की ओर से विनोद नेहरा ने बेहतरीन गेंदबाजी की।
समापन समारोह में जिला कलक्टर कानाराम ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं कर्मचारियों के लिए बेहद जरूरी हैं। राजकीय अवकाश का अच्छे ढंग से सदुपयोग कर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई। इससे कर्मचारियों की सेहत भी अच्छी रहेगी और मन भी खुश रहेगा। जिला कलक्टर ने समारोह में विनोद नेहरा को बॉलर ऑफ दी टूर्नामेंट तथा मैन ऑफ दी सीरीज के खिताब से नवाजा। वहीं बेस्ट बैट्समैन मिनिस्ट्रियल इलेवन के अनिल गोदारा रहे। विजेता ट्रॉफी खाकी सुपर स्टार्स के कप्तान अमर सिंह और उप विजेता की ट्रॉफी मिनिस्ट्रियल इलेवन के कप्तान सुनील कस्वां को दी गई।
कैंसर रोगी की मदद | Hanumangarh News
प्रतियोगिता आयोजन कमेटी सदस्य भोजराज यादव ने बताया कि आंख व लीवर के कैंसर से जूझ रहे बीटेक विद्यार्थी मनीष गुणपाल को 51 हजार रुपए का आर्थिक सहयोग राजकीय कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने मिलकर दिया है। इसमें साढ़े इक्कीस हजार रुपए तो विजेता तथा उप विजेता टीम की इनामी राशि शामिल है। जबकि 17800 रुपए का सहयोग नगर परिषद आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने दिया। इसके अलावा अन्य कई कर्मचारियों व अधिकारियों ने भी बढ़चढ़ कर आर्थिक सहयोग किया। इस तरह कुल 51 हजार रुपए का सहयोग कैंसर रोगी को दिया जा सका। Hanumangarh News