भारी तादाद में उमड़ी सरसा की संयुक्त नामचर्चा में साध-संगत

Sirsa News
भारी तादाद में उमड़ी सरसा की संयुक्त नामचर्चा में साध-संगत

मानवता भलाई के 167 कार्यों को बढ़-चढ़कर गति देने का लिया संकल्प

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। एमएसजी डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का पवित्र गुरुगद्दीनशीनी दिवस को शहर के रामलीला ग्राउंड, नेहरू पार्क में एमएसजी महापरोपकार महीने के रूप में बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया। नामचर्चा में सरसा, कल्याण नगर, शाह सतनाम जी नगर, शाह सतनाम जी पुरा, उपकार कॉलोनी, एमएसजी कॉपलेक्स, कंवरपुरा सहित अन्य ब्लॉकों की साध-संगत ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरुयश का गुणगान किया। Sirsa News

कविराजों ने सतगुरु की महिमा का गुणगान किया | Sirsa News

संयुक्त नामचर्चा की शुरूआत सरसा ब्लॉक प्रेमी सेवक कस्तूर सोनी इन्सां ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का पवित्र नारा लगाकर किया गया। इसके पश्चात अरदास का भजन बोला गया। तत्पश्चात कविराजों ने अनेक भजनवाणी के माध्यम से सतगुरु की महिमा का गुणगान किया। कविराजों की ओर से पाया है जब से सतगुरु तेरे चरणों में ठिकाना…, साडे ऊपर जो कीते उपकार पिता शाह सतनाम जी…, सलामत रहो जी सतगुरु प्यारे यही मांग रहे हैं जी दास तिहारे…, आदि शब्द व कव्वालियां बोली, जिसका साध-संगत ने खूब लुत्फ उठाया।

इस दौरान में नामचर्चा में पहुंचे 85 मैंबर सेवादारों ने उपस्थित साध-संगत को एमएसजी महा परोपकार महीने की बधाई दी। उन्होंने साध-संगत को पूज्य गुरु जी की शिक्षाओं पर चलते हुए 167 मानवता भलाई कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेने का सकल्प करवाया गया। साथ ही साध-संगत ने अपने मुर्शिद-ए-कामिल डा. एमएसजी पर दृढ़ विश्वास रखते हुए नामचर्चा व नामचर्चा सत्संग कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने का प्रण लिया। अंत में पवित्र ग्रंथ में से अनमोल वचन पढ़कर सुनाए गए, जिसे साध-संगत ने एकाग्रचित होकर श्रवण किया। Sirsa News

Haryana Assembly Election 2024: भाजपा से समझौते को लेकर गोपाल कांडा ने कही ये बड़ी बात!