5 लुटेरे धरे, क्रॉस फायरिंग में 2 घायल

Jalandhar News
Jalandhar News: 5 लुटेरे धरे, क्रॉस फायरिंग में 2 घायल

जालंधर पुलिस ने बदमाशों पर कार्रवाई करते कसा शिकंजा | Jalandhar News

जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Jalandhar Crime News: जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए दो लुटेरों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ क्रॉस फायरिंग में लुटेरे घायल हो गए थे। पुलिस ने जांच के बाद उनके तीन अन्य साथियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने रविवार को बताया कि शहर निवासी शंकर ने बताया कि पिस्तौल से लैस दो अज्ञात लोगों ने उनसे लूटपाट की और हवा में गोलियां चलाकर भाग गए। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर थाना बस्ती बावा खेल जालंधर में एफआईआर 12 सितंबर 2024 को दर्ज की गई है। Jalandhar News

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरु की और लेदर कॉम्प्लेक्स वरियाना मोड़ पर तलाशी के दौरान पुलिस ने पीड़ित द्वारा बताए गए विवरण से मिलते-जुलते दो व्यक्तियों को देखा। पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस दल के उनके पास पहुंचने पर संदिग्धों ने उन पर गोली चलाई, जिसके बाद एक गोली पुलिस वाहन की विंडशील्ड पर लगी और एक अधिकारी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी, जबकि दूसरी गोली कार की हेडलाइट को नुकसान पहुंचा। उन्होंने बताया कि इसके बाद संदिग्ध अंधेरे की आड़ में पास के खाली प्लॉट में भाग गए और पुलिस की चेतावनी के बावजूद उन्होंने उन पर लगातार गोलियां चलाई। उन्होंने बताया कि गोलीबारी के दौरान दोनों संदिग्ध घायल हो गए। Jalandhar News

शर्मा ने बताया कि पुलिस ने ध्रुव के पास से .32 बोर की पिस्तौल, एक कारतूस और एक खाली खोल बरामद किया है, जबकि पवन के पास से .315 बोर का देसी कट्टा, एक कारतूस, एक खाली खोल, एक मोटरसाइकिल और 11,000 रुपए बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गुरमोहर सिंह के बयान के आधार पर शिकायतकर्ता को धमकाने के आरोप में जालंधर में धारा 109, 351(2), 324, 3(5), 61(2) बीएनएस, 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत नौ सितंबर को एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के दौरान पता चला कि पवन उर्फ करण और ध्रुव कनाडा निवासी गोपा के कहने पर काम कर रहे थे और उन्होंने गुरमोहर सिंह के घर पर निगरानी रखी थी। श्री स्वप्न शर्मा ने बताया कि गोपा के निर्देश पर जतिंदर उर्फ भोलू ने .32 बोर की 10 राउंड गोलियां पहुंचाईं, जबकि सुरिंदर पाल सिंह उर्फ शिंदी और सतबीर उर्फ साबी ने .315 बोर का देसी कट्टा और दो राउंड गोलियां पहुंचाई। Jalandhar News

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 9 सितंबर, 2024 को ध्रुव और पवन ने गुरमोहर सिंह के घर पर गोलियां चलाईं, इस कृत्य को वीडियो में रिकॉर्ड किया और गोपा को भेजा, जिसके लिए उन्हें 25,000 रुपए मिले, साथ ही गोपा द्वारा बाद में अतिरिक्त 25,000 रुपए भेजे जाने थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने सुरिंदर पाल सिंह, सतबीर सिंह और जतिंदर सिंह को सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया और एक .32 बोर की पिस्तौल और 10 कारतूस बरामद किए। इसके अलावा, शर्मा ने कहा कि चार अतिरिक्त आरोपियों में गुरपाल सिंह उर्फ गोपा पुत्र सेवा सिंह निवासी गाँव फियाली जालंधर जो अब कनाडा में है, दमनप्रीत सिंह पुत्र गाँव कबूलपुर जालंधर, परमवीर उर्फ पाम निवासी मुबारकपुर शेख जालंधर और शुभम उर्फ शुभा निवासी यूएसए को मामले में नामजद किया गया है। उन्होंने कहा कि इसमें एक विदेशी-आधारित हैंडलर भी शामिल है, जिस पर समूह के लिए वित्तीय लेन-देन की सुविधा देने का संदेह है। Jalandhar News

यह भी पढ़ें:– SMS: आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर