इंदिरापुरम में सप्ताह के अंदर सड़कों, नालों से अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा कार्रवाई होगी: राजेश कुमार सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: इंदिरापुरम में सप्ताह के अंदर सड़कों, नालों से अतिक्रमण खुद हटा लें अन्यथा कार्रवाई होगी: राजेश कुमार सिंह

जीडीए सचिव ने अफसरों संग स्थानीय पार्षदों एवं जनता के साथ इंदिरापुरम की समस्याओं को लेकर की गंभीरता से चर्चा

  • जीडीए सचिव ने अफसरों के साथ इंदिरापुरम क्षेत्र के पार्षद और गणमान्यों के साथ बैठक जानी क्षेत्र की समस्याएं, तत्काल निस्तारण का दिया आश्वासन | Ghaziabad News

गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली से सटे इंदिरापुरम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के अफसरों ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया। और समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। रविवार को यह वार्ता जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। जीडीए सचिव राजेश कुमार ने मुख्य अभियंता मानवेन्द्र सिंह और सहायक अभियंता अभियंत्रण जोन -6 के साथ स्थानीय पार्षदों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ इंदिरापुरम की समस्याओं को लेकर विस्तृत वार्ता की गई। बैठक में स्थानीय निगम पार्षदों और गणमान्य लोगों ने जीडीए सचिव राजेश कुमार को इंदिरापुरम क्षेत्र की मुख्य समस्या से अवगत कराया। Ghaziabad News

जीडीए सचिव राजेश कुमार ने बताया की वार्ता के दौरान मुख्यतः नालों की साफ सफाई, पेड़ों की ट्रिमिंग, पार्कों की साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ अतिक्रमण की शिकायत मुख्य रूप से सामने आई है। उन्होंने बताया कि सभी समस्त समस्याओं का निराकरण चरणबद्ध तरीके से अभियंत्रण जोन – 6 के जरिए आगामी तिथियों में प्राथमिकता के साथ किया जाना प्रस्तावित है। जिस पर स्थानीय पार्षदों एवं जनता के जरिए भी संतुष्टि व्यक्त की गई। जीडीए सचिव के जरिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अभियंत्रण जोन -6 की समस्त समस्याओं को जिसमें मुख्यतः सेंट्रल वर्ज पर साफ सफाई एवं अतिक्रमण को हटाया जाना सम्मिलित है,को तत्काल प्राथमिकता के आधार पर करें। Ghaziabad News

अपील: सड़कों, नालों और पटरियों से खुद हटा लें अतिक्रमण, वर्ना होगी कार्रवाई

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के जरिए आम जनमानस से भी अपील की गई है, कि जो भी अतिक्रमण उनके जरिए इंदिरापुरम योजना के सेंट्रल वर्ज, सड़क की पटरियों एवं नालो पर किया गया है। उसको वह स्वयं एक सप्ताह के अंदर हटा ले। जिससे स्थानीय लोगों की समस्याओं का निराकरण समय से हो सके,अन्यथा प्राधिकरण द्वारा नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– SMS: आपत्तिजनक एसएमएस भेजने वालों पर रहेगी प्रशासन की नजर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here