Credit Card Fraud: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर ठगी करने वाले 2 साईबर ठग काबू

Hisar News
Hisar News: नगर निगम क्लर्क का अपहरण करने व नकदी छीनने मामले में दो आरोपी पकड़े

मोबाईल टॉवर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप की फ्रेंचाइजी, पतंजलि व अन्य वाहन एजेंसी देने के नाम पर भी करते थे ठगी | Gurugram News

  • बिहार के नालन्दा, नवादा तथा बिहार शरीफ से देते थे ठगी की वारदातों को अंजाम

गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय मेहरा)। Credit Card Fraud Case: क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी करने के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को हनुमान चौक उद्योग विहार गुरुग्राम से पुलिस ने काबू किया। जिनकी पहचान कुंदन पटेल निवासी गांव थालपोश जिला नवादा (बिहार) व रणजीत कुमार निवासी गांव जैतीपुर जिला नालंदा (बिहार) के रुप में हुई। क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ उनके अन्य अपराधों का भी खुलासा पूछताछ में हुआ। Gurugram News

सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध प्रियांशु दीवान, साईबर अपराध थाना पूर्व के प्रबंधक निरीक्षक नवीन कुमार की पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही की। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि दोनों आरोपी लोगों के पास फोन करके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर रुपए ट्रांसफर कराकर ठगी की वारदातों को अंजाम देते थे। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अलग-अलग स्थानों से ठगी की पांच अन्य वारदातों को भी अंजाम देने का भी खुलासा किया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी कुंदन पटेल व उनके साथी को अदालत में पेश करके रिमांड पर लिया। Gurugram News

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपी कुंदन पटेल ने खुलासा किया कि उसके आसपास के गांवों में विशेषकर जिला  नवादा, नालंदा, शेखपुरा कस्बा, वारसलीगंज व बिहार शरीफ कस्बा में काफी संख्या में युवक मोबाइल टावर लगाने, गैस एजेंसी, पेट्रोल पंप की फें्रचाइजी, पतंजलि, वाहन एजेंसी व अन्य एजेंसी/फ्रेंचाइजी दिलाने/देने के नाम पर ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। आरोपी ने बताया कि उसके इलाके के युवक लोगों के पास मैसेज करके तथा सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त कार्यों के लिए विज्ञापन डालते हैं। फर्जी सैंक्शन लेटर देकर लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से भी फर्जी बनाए हुए टॉवर के सैंक्शन लेटर, गैस एजेंसी के सैंक्शन लेटर, फर्जी लोन पास करने के सैंक्शन लेटर और इसी तरह के अन्य कई प्रकार के फर्जी कागजात बरामद किए गए हैं। Gurugram News