कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Fraud Case: विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला आरोपी जिला सिरसा के गांव फुलकान निवासी संजय उर्फ संजु को पुलिस द्वारा काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आहूं गांव निवासी शमशेर सिंह की शिकायत अनुसार वह व उसका दोस्त अपने बेटो को विदेश भेजना चाहते थे। ऐसे के उनके किसी जानकार के जरिये उसकी पहचान सागर और निमित्त चौपड़ा नामक व्यक्ति से हो गई। इन लोगों ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर अलग-अलग समय में 32 लाख रुपये विभिन्न माध्यमों से ले लिए और जल्द ऑस्ट्रेलिया भेजने के बात कही। आरोपियों ने ये रुपये दो अगस्त 2023 से लेकर दो सितंबर 2023 के बीच लिए थे। Kaithal News
रुपये लेने के काफी दिन बीत जाने के बाद भी जब आरोपियों ने उनके बच्चों को विदेश नहीं भेजा तो उन्होंने उनसे इस संबंध में बातचीत की। पहले तो आरोपी आनाकानी करने लगे, लेकिन जब विदेश भेजने या फिर रुपये वापस देने के लिए कहा तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और फोन भी उठाने बंद कर दिए। ऐसा करके आरोपियों ने उसके साथ 32 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। जिस बारे थाना ढांड में मामला दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी संजय उपरोक्त भी उक्त वारदात में आरोपियों के साथ शामिल था। आरोपी का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से 3 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– 750 स्कूल लाईब्रेरियन संगठन ने निकाला रोष मार्च