पीसीसी अध्यक्ष व पूर्व सीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा व पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल ने गांव मक्कासर के खेल ग्राउंड से जुड़ा मामला डोटासरा व गहलोत से सांझा करते हुए बताया कि विगत कुछ वर्षों से मक्कासर के खिलाड़ी गांव में स्टेडियम को लेकर संघर्षरत हैं। उन्होंने गांव में खेल ग्राउंड में संसाधनों की कमी और खेल ग्राउंड की चार दीवारी के बारे में अवगत करवाया। Hanumangarh News
मक्कासर की खेल कमेटी के अध्यक्ष रायपाल प्रजापति ने बताया कि गांव मक्कासर में नशे की भेंट चढ़ रही युवा पीढ़ी को बचाने और खेल को उच्च स्तर पर ले जाने के लिए खेल ग्राउंड में उचित संसाधन होना जरूरी है। इस गांव से लगभग 50 से ज्यादा खिलाड़ी आज राजकीय सेवा दे रहे हैं। सैकड़ों खिलाड़ी इस ग्राउंड में अपना करियर बनाने के लिए आते हैं। मक्कासर गांव कुश्ती और सॉफ्टबॉल खेल का केन्द्र रहा है। लेकिन यहां खेल स्टेडियम नहीं है। मांग पत्र में उन्होंने खेल स्टेडियम बनाने और खेल संसाधन उपलब्ध करवाने की मांग रखी। इस मौके पर डीसीसी महासचिव रामस्वरूप भाटी, टिब्बी से डायरेक्टर कृष्ण सालीवाला, राकेश सोनी और रवि दादरवाल मौजूद रहे। Hanumangarh News
27 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, कहीं आपका बच्चा तो नहीं है इन स्कूलों में?