लघुशंका के लिए छात्रों को घर भेजने की मजबूरी
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन की बरकत कॉलोनी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम के प्रांगण का एक तरफ का हिस्सा बारिश के बाद धंसने से छात्रों के लिए बने शौचालय इस्तेमाल योग्य नहीं रहे हैं। सेफ्टी टैंक व पाइप लाइन धंसने के बाद इन शौचालयों के इस्तेमाल पर स्कूल स्टाफ ने रोक लगा दी है। मजबूरी में छात्रों को शौच व लघुशंका आदि के लिए घर भेजा जा रहा है। इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विद्यालय के अध्यापक रामनिवास ने बताया कि स्कूल प्रांगण का एक तरफ का हिस्सा नीचा है। Hanumangarh News
इस जगह बरसाती पानी ठहर जाता है। पिछले माह हुई बारिश के कारण पुराना सेफ्टी टैंक जमीन में धंस गया। प्रिंसिपल समेत अन्य स्टाफ ने मिलकर मिट्टी भर्ती करवा दी। इसके बाद इस माह में फिर हुई बारिश के बाद दूसरा सेफ्टी टैंक व पाइप लाइन भी धंस गई। इस कारण विद्यालय प्रांगण में बने शौचालय इस्तेमाल करने योग्य नहीं रहे। इन शौचालयों का इस्तेमाल विद्यालय के छात्र करते थे। अब जरूरत पडऩे पर लघुशंका के लिए बच्चों को अपने-अपने घर भेजना पड़ता है। यह विद्यालय स्टाफ की मजबूरी है।
उन्होंने बताया कि जमीन धंसने से पास के कक्षाकक्ष की दीवारों को भी नुकसान होने का डर है। इसलिए यहां एक स्टाफ की ड्यूटी सिर्फ इसलिए लगाई है कि वह बच्चों को शौचालयों की तरफ न जाने दे। पास का ही कक्षाकक्ष गिरने का अंदेशा है। इस बारे में शिक्षा विभाग व नगर परिषद को इस समस्या के बारे में लिखित में अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने विभाग व नगर परिषद से शीघ्र इस समस्या का समाधान करवाने की मांग की। Hanumangarh News