मैं खुद बाद में लूंगा शपथ, पहले 25 हजार नौकरी… सीएम सैनी का युवाओं से किया बड़ा वादा

Haryana News
Haryana News: मैं खुद बाद में लूंगा शपथ, पहले 25 हजार नौकरी... सीएम सैनी का युवाओं से किया बड़ा वादा

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। CM Nayab Singh Saini: आपको बता दें कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु द्वारा बीते मंगलवार नारनौंद में सीट के लिए नामांकन किया गया हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, कि बीजेपी सरकार हमेंशा बिना किसी पर्ची-खर्ची के गरीब परिवारों के बच्चों को नौकरीयां देने का काम करती है। परंतु दूसरी ओर कांग्रेस सरकार के राज में गरीब परिवार के बच्चों को हमेंशा ही नौकरीयों से दूर रखा जाता था। Haryana News

25 हजार युवाओं को नौकरी का वादा :-

सीएम सैनी ने सबोंधन करते हुए कहा, कि पिछले दिनों कांग्रेस की भर्ती रोको गैंग ने हमारे 25 हजार युवाओं की नौकरी को कोर्ट और इलेक्शन कमीशन में जाकर रुकवा दिया। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को हमारी बीजेपी सरकार बनने के पश्चात मैं शपथ बाद में लूंगा, उससे पहले 25 हजार युवाओं को सरकारी नौकरीयां देने का कार्य किया जाएगा।

सीएम हाउस के दरवाजे हमेशा रहेंगे खुले | Haryana News

वहीं सीएम सैनी ने कहा कि आप लोगों की बात सुनने के लिए सीएम हाउस के दरवाजे हमेशा खुले हैं। आपको चिंता करने की कोई भी आवश्यकता नहीं हैं और किसी से कुछ पूछने की भी जरूरत नहीं है। वहीं हमारी बीजेपी सरकार लगातार आगे बढ़कर आपकी सेवा के लिए कार्य कर रही है।

10 सालों में विकास को दी नई दिशा:-

नायब सैनी ने कहा कि नारनौंद में इस बार बीजेपी के पक्ष में बदलाव की लहर है। उन्होंने ने कहा कि अब आपकी सेवा कैप्टन अभिमन्यु करेंगे। वहीं भारतीय जनता पार्टी ने पिछले 10 सालों में इस पूरे इलाके के विकास को नई दिशा देने के लिए कथिक प्रयास किए है। लेकिन दूसरी और बाबू-बेटे हैं, जो कि भर्ती रोको गैंग का संचालन करने में सबसे आगे रहे हैं। लेकिन मैं युवाओं को वचन देता हूं, कि मैं खुद शपथ लेने से पहले 25 हजार युवाओं की जॉइनिंग कराऊंगा। एक बार फिर 8 अक्टूबर को बीजेपी तीसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। Haryana News

यह भी पढ़ें:– 27 स्कूलों पर बड़ी कार्रवाई, कहीं आपका बच्चा तो नहीं है इन स्कूलों में?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here