NASA-Boeing Starliner: नासा (एजेंसी)। जून महीने में अंतरिक्ष में गए नासा-स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने सितंबर की शुरूआत में स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान के सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटने के बाद पहली बार अपने अंतरिक्ष स्टेशन मिशन को लेकर चौकाने वाली टिप्पणी की। शुक्रवार देर रात एक वीडियो प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुनीता विलियम्स ने कहा कि उनके द्वारा अंतरिक्ष में बिताया गया समय उन्हें बहुत पसंद आ रहा है, जबकि विल्मोर ने कहा कि अंतरिक्ष में मिशन की शुरूआत के बाद से ‘कुछ कठिन पल’ जरूर आए हैं और उन्होंने यह भी बताया कि स्टारलाइनर उनके और सुनीता विलियम्स के बिना ही पृथ्वी पर क्यों लौट आया। NASA News
Bank Holiday: आज है बैंकों की छुट्टी! कई राज्यों में 13-18 सितंबर के बीच बैंक बंद रहेंगे!
नासा की रिपोर्ट के अनुसार सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अभी भी अंतरिक्ष में हैं। दोनों ही अंतरिक्ष यात्री बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान कैलिप्सो पर अंतरिक्ष में रवाना हुए थे और फरवरी 2025 में स्पेसएक्स यान से वापस घर आएंगे। स्टारलाइनर, जिसे अपने अंतरिक्ष यान के दौरान तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ा, 7 सितंबर को वापस धरती पर लैंड कर गया, वो भी बिना दोनों अंतरिक्ष यात्रियों के। शुक्रवार को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की मीडिया बातचीत के शीर्ष उद्धरण यहां पेश किए गए हैं:
‘कठिन समय’ | NASA News
विल्मोर ने कहा, ‘‘पिछले 3 महीनों में यहां काफी परिवर्तन हुआ है। हम अपने अंतरिक्ष यान कैलिप्सो का आकलन करने की सभी प्रक्रियाओं में शुरू से ही शामिल रहे हैं और कई बार कठिनाइयों में भी रहे। पूरे रास्ते में कुछ कठिन से कठिन समय भी आए।
स्टारलाइनर में आवश्यक बदलाव | NASA News
विलमोर ने कहा, ‘‘इस यात्रा पर हमने सबक सीखा है, जिसका हम पालन करेंगे। हम नासा और बोइंग के साथ इस बारे में चर्चा करेंगे’’ कि स्टारलाइनर को वापस पटरी पर लाने के लिए क्या बदलाव करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिन चीजों को बदलने की जरूरत है, वे बदली जाएंगी। …जब आपके पास हमारे जैसे मुद्दे होते हैं, तो कुछ बदलाव करने की जरूरत होती है…बोइंग इसके लिए तैयार है। हम सभी इस बात से सहमत हैं। ’’
नासा कैनेडी स्पेस सेंटर के वाणिज्यिक क्रू प्रोग्राम के प्रबंधक स्टीव स्टिच ने कहा, उनका यह बयान नासा द्वारा अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी योजना पर चर्चा के दौरान बोइंग के साथ ‘मतभेद’ होने की बात स्वीकार करने के कुछ दिनों बाद आया है। ‘मैं कहूंगा कि टीमें बहुत विभाजित थीं…।’
‘‘हमें कुछ चीजें मिलीं’’ | NASA News
बुच ने बताया कि क्यों स्टारलाइनर ने उनके और सुनीता विलियम्स के साथ अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन छोड़ा। ‘‘इस मामले में, हमें कुछ ऐसी चीजें मिलीं, जिन्हें हम स्टारलाइनर में वापस रखने में सहज नहीं थे, जबकि हमारे पास अन्य विकल्प थे….हम बहुत भाग्यशाली थे कि हमारे पास अंतरिक्ष स्टेशन था और हमारे पास रहने और अलग तरीके से वापस आने के अन्य विकल्प थे, अगर डेटा यही दिखाता है।’’
‘हमारे पास समय नहीं बचा’
बुच ने कहा कि उनका मानना है कि वे उस बिंदु पर पहुंच सकते थे जहां वे स्टारलाइनर पर वापस लौट सकते थे, लेकिन ‘‘हमारे पास समय नहीं बचा’’ क्योंकि कुछ परीक्षण और आकलन किए जाने थे। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को समयसीमा पर निर्णय लेना था क्योंकि स्टारलाइनर मिशन एक अल्पकालिक मिशन और एक लंबी अवधि का मिशन था। ‘‘अगर हमारे पास थोड़ा और समय होता, तो हम इसे कर सकते थे…हमारे पास रनवे के अंत तक पहुंचने के लिए पर्याप्त समय नहीं था जहां हम कह सकते कि हम वापस आएंगे।
‘यह मेरी पसंदीदा जगह है’ | NASA News
सुनीता विलियम्स ने कहा, ‘‘यह मेरी पसंदीदा जगह है। मुझे यहां अंतरिक्ष में रहना बहुत पसंद है। यह मजेदार है…यह थोड़ा अलग दृष्टिकोण जोड़ता है। अंतरिक्ष में कई बार बहुत शांति होती है। मेरे लिए यह कल्पना करना वास्तव में कठिन है कि पृथ्वी पर लोग एक साथ नहीं रह सकते…यह हमारे पास एकमात्र ग्रह है और हमें वास्तव में खुश होना चाहिए कि हम वहां एक साथ हैं।’’