कालांवाली (सच कहूँ न्यूज)। Kalanwali News: कालांवाली-रोड़ी रोड पर स्थित एक पराली की फैक्टरी में अचानक भयानक आग लग गई। आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कालांवाली, डबवाली, सिरसा की 5 गाड़ियां और कालांवाली थाना प्रभारी रामफल अपनी टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। खबर भेजे जाने तक आग लगातर आग लगातार बढ़ती ही जा रही थी। Sirsa News
जानकारी अनुसार कालांवाली-रोड़ी रोड पर मालवा ग्रीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटिड कंपनी के नाम से एक फैक्टरी है। जो पराली से गिट्टी तैयार करके सरकार को बेचती है और सरकार आगे यह गिट्टी थर्मल प्लांटों को सप्लाई करती है। फैक्टरी में मजदूर पराली से गिट्टी बनाने का काम कर रहे थे। अचानक मशीन की मोटर शार्ट हो गई और वहां से निकली चिंगारी से पराली में आग लग गई। पराली में आग की लपटों से चारों तरफ धुंआ ही धुंआ हो गया। Sirsa News
फैक्टरी मालिक सीए मनु बांसल ने बताया कि गर्मी के सीजन में फैक्टरी में इतना स्टॉक नहीं रखा जाता। यह स्टॉक पिछले सीजन का है। उनकी तरफ से बिजली निगम में गत जनवरी को बिजली कनैक्शन अप्लाई किया था। जिसे पहले विभाग ने रिजेक्ट कर दिया। फिर फरवरी माह में दूसरी बार दोबारा बिजली का कनैक्शन अप्लाई किया। जोकि कनैक्शन अप्लाई करने के करीब एक माह में लगाना होता है। लेकिन विभाग ने उन्हे करीब 5 माह बाद जुलाई में बिजली कनैक्शन दिया। जिस कारण पराली ज्यादा एकत्रित हो गई। यदि विभाग समय पर उन्हे बिजली कनैक्शन दे देता तो उनका इतना भारी नुकसान नहीं होता।
फैक्टरी में पड़ी थी 70 हजार क्विंटल पराली | Sirsa News
फैक्टरी मालिक सीए मनु बांसल ने बताया कि फैक्टरी करीब 5 एकड़ में बनी हुई है। फैक्टरी में करीब 70 हजार क्विंटल पराली पड़ी थी। आगजनी में लाखों रुपये की पराली व मशीन जल गई। फैक्टरी में पड़ी 30 प्रतिशत पराली जलकर राख हो चुकी है। बाकी अभी भी आग लगातार जारी है।
यह भी पढ़ें:– Traffic Challan: बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ना पड़ा महंगा, 29 हजार का काटाक चालान