मातृभाषा हिंदी के प्रति किया जागरूक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: मातृभाषा हिंदी के प्रति किया जागरूक

खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Hindi Diwas: रोहतक मार्ग पर स्थित केडी इंटरनेशनल स्कूल में मातृभाषा हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य दिनेश शर्मा व डायरेक्टर प्रियाबंद परेडा ने बताया कि हिंदी भाषा हमारी मातृभाषा है। जिसका ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति में होना चाहिए। हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसको प्रत्येक व्यक्ति आसानी से समझ सकता है। विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा भी हिंदी ही है। इसका महत्व पूरे भारत में नहीं बल्कि पूरे विश्व में सबसे अधिक है। Kharkhoda News

उन्होंने कहा कि हिंदी भाषा में 11 स्वर और 35 व्यंजन होते हैं। इसे देवनागरी नामक एक लिपि में लिखा जाता है। हिंदी एक समर्थ व्यंजन प्रणाली से सुसज्जित है , जिसमें लगभग 38 विशिष्ट व्यंजन है। हालांकि ध्वनि की इन इकाइयों के रूप में स्वरों की संख्या निर्धारित नहीं की जा सकती है। बड़ी संख्या में बोलियों की मौजूदगी के कारण जो व्यंजन प्रदर्शनों की सूची के कई रूपों को नियोजित करती है। वह भाषा हिंदी कहलाती है। इस अवसर पर बच्चों ने हिंदी भाषा के महत्व को दर्शाते हुए सुंदर-सुंदर कविताएं व नाटक प्रस्तुत किया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Fraud: फ्लैट देने का झांसा देकर रिटायर्ड एसई को लगाया 19 लाख का चूना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here