खिजराबाद (सच कहूं/राजेन्द्र कुमार)। Yamunanagar News: भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को आसन वाली गली देवी भवन बाजार में लड्डुओं से तोला गया एवं भाजपा को तीसरी बार जिताने का समर्थन किया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आज जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर की आसन वाली गली देवी भवन बाजार जगाधरी, गांव बहादुरपुर, दल्मीरगढ, चांदपुर माजरी, अराइंयोंविला, ताजेवाला, सपोलिया, डेकडीवाला, नेनोवाला व जगाधरी शहर में बहुत सी जगहों पर जनसम्पर्क किया व कहा कि भाजपा की मोदी
सरकार व नायब सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना (Ayushman Chirayu Yojana) से भारत देश के करोड़ों नागरिकों को लाभ पहुंच रहा है, जगाधरी शहर में आसन वाली गली देवी भवन बाजार जगाधरी में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर को क्षेत्र निवासियों ने लड्डुओं से तौला व भाजपा का समर्थन किया, भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को हरियाणा का नम्बर एक विकसित क्षेत्र बना रहे हैं, जगाधरी क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद भाजपा के साथ है और प्रदेश में तीसरी बार भी भाजपा की ही सरकार बनने जा रही है। Yamunanagar News
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा के लगभग 50 लाख परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर देने की घोषणा भाजपा सरकार ने की है, 3 लाख से ज्यादा बुजुर्गों के खाते में ₹ 3000 महीने की बुढ़ापा पेंशन आ रही है। हरियाणा देश का पहला राज्य है जिसने किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान चिरायु कार्ड योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, निशुल्क राशन वितरण योजना से हरियाणा के लाखों लोगों को लाभ मिल रहा है। कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नॉनस्टॉप हरियाणा को और तेज गति दे रहे हैं। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Gobind Kanda: गोबिंद कांडा नहीं लड़ सकेंगे फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव, नामांकन हुआ रद्द, जाने किस कारण हुआ नामांकन रद्द