Gobind Kanda: गोबिंद कांडा नहीं लड़ सकेंगे फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव, नामांकन हुआ रद्द, जाने किस कारण हुआ नामांकन रद्द

Fatehabad News
Gobind Kanda: गोबिंद कांडा नहीं लड़ सकेंगे फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव, नामांकन हुआ रद्द, जाने किस कारण हुआ नामांकन रद्द

सरसा (सच कहूं/सुनील वर्मा)। Gobind Kanda: हरियाणा के सरसा से बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। जानकारी के अनुसार गोबिंद कांडा की ओर से भाजपा से बगावत करके फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय भरवाए गए नामांकन पत्र को रद्द कर दिया है। बुधवार को नामांकन प्रक्रिया के संपन्न होने से मात्र 15 मिनट पहले नाटकीय अंदाज में गोबिंद कांडा का नामांकन पत्र भरवाने उनके समर्थक युवराज सिंह पहुंचे थे। Fatehabad News

युवराज सिंह से नामांकन फार्म एसडीएम जयवीर यादव ने जमा कर लिया। मगर हिदायत दी गई कि चुनाव आयोग के नियमानुसार जिस दिन नामांकन भरा जाता है, उसी दिन रात 12 बजे तक आवेदक को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आकर शपथ लेनी होती है। मगर बुधवार देर रात 12 बजे तक गोबिंद कांडा शपथ लेने फतेहाबाद नहीं पहुंचे। इसके चलते अब उनका नामांकन रद्द हो गया है। Fatehabad News

हिसार से सावित्री जिंदल लड़ रही है निर्दलीय चुनाव

कुछ महीने पहले ही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुईं देश की चौथी सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) ने वीरवार को हिसार विधानसभा सीट से आजाद उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमती जिन्दल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मैंने हिसार के विकास और परिवर्तन के लिये हिसार की सेवा करने का संकल्प लिया है।

हिसार की जनता ही मेरा परिवार है और इस परिवार के साथ मेरा नाता बाऊजी श्री ओम प्रकाश जिंदल ने जोड़ा था। जिन्दल परिवार ने सदा हिसार की सेवा की है, मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने और उनके विश्वास को बनाये रखने के लिए पूरी तरह से समर्पित हूं। भाजपा ने हिसार से कमल गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है। श्रीमती जिंदल लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही भाजपा में शामिल हुई थीं। लोकसभा चुनाव में उनके पुत्र नवीन जिंदल कुरुक्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीते हैं।

यह भी पढ़ें:– लीला राम गुर्जर से अधिक धनवान है रणदीप सुरजेवाला का बेटा आदित्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here