वाशिंगटन (एजेंसी)। America: अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार एवं उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कहा कि उनका मानना है कि मतदाता उनके और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच एक और बहस (डिबेट) के हकदार हैं। सुश्री हैरिस ने गुरुवार को चार्लोट में एक अभियान रैली के दौरान कहा, ‘मेरा मानना है कि मतदाताओं के प्रति हमारी जिम्मेदारी है कि हम एक और डिबेट में शामिल हों। America
इससे पहले, ट्रंप ने कहा कि वह सुश्री हैरिस के खिलाफ किसी और डिबेट में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने दावा किया कि सर्वेक्षणों से साफ पता चलता है कि उन्होंने सुश्री हैरिस के खिलाफ बहस जीत ली है और उपराष्ट्रपति की तुलना हारने के बाद दोबारा मुकाबला करने की मांग करने वाले योद्धा से की। ज्ञातव्य है कि ट्रंप और सुश्री हैरिस 10 सितंबर को एबीसी न्यूज द्वारा प्रसारित अपनी पहली डिबेट में भिड़ गये थे। डिबेट देखने वालों के सीएनएन सर्वेक्षण में पाया गया कि 63 फीसदी लोगों का मानना था कि सुश्री हैरिस ने श्री ट्रंप से बेहतर प्रदर्शन किया। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव पांच नवंबर को होगा। America
यह भी पढ़ें:– IRE vs SA: आयरलैंड ने द. अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे, टी-20 श्रृंखला के लिए टीम का किया ऐलान