Haryana Election : चुनावी समर में जोर अजमाईश के लिए निकले सियासी योद्धा! इन उम्मीदवारों ने भरा नामांतन पत्र

Haryana Election
सरसा से गोपाल कांडा हलोपा-इनेलो की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करते हुए।

गोकुल ने कांग्रेस, गोपाल ने हलोपा, रोहताश ने भाजपा व शाम मेहता ने आप से

Haryana Assembly Election 2024: सरसा (सच कहँू/सुनील वर्मा)। भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, आम आदमी पार्टी द्वारा सरसा सीट के लिए अपने-अपने उम्मीदवारों के ऐलान के साथ ही चुनावी समर की बिसात के सभी चेहरे मतदाताओं के सामने आ गए हैं। हलोपा द्वारा लगभग दो सप्ताह पहले ही गोपाल कांडा का नाम तय किया था। सभी मुख्य पार्टियों के प्रत्याशियों द्वारा नामांकन दाखिल होने के साथ अब यह तय हो गया है कि चुनावी समर में मुख्य मुकाबला हलोपा से गोपाल कांडा, कांग्रेस के गोकुल सेतिया व भाजपा के रोहताश जांगड़ा के बीच होना तय है। तेजी से बदले एक अन्य घटनाक्रम में गोपाल कांडा को इनेलो ने समर्थन की घोषणा कर दी। Haryana Election

सरसा से गोकुल सेतिया कांगे्रस की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करते हुए।
सरसा से भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा नामांकन पत्र दाखिल करते हुए।

शहर के मुख्य बाजारों में निकले रोड शो | Haryana Election

नामांकन के अंतिम दिन हलोपा सुप्रीमो व विधायक गोपाल कांडा ने मेडिकल कॉलेज की स्थापना, रोजगार के लिए भारी उद्योगों की स्थापना, वाटर स्ट्राम प्रोजेक्ट शुरू करने के वायदों के साथ श्री तारकेश्वर धाम से ट्रेक्टर ट्रालियों, जीपों व अन्य वाहनों में अपने समर्थकों के काफिले के साथ शहीद भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, अंबेडकर चौक से होते हुए नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले कांडा ने श्री ताराबाबा कुटिया में आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर अपने आवास पर जुटे समर्थकों को संबोधित करते हुए गोपाल कांडा ने अपनी जीत का दावा किया।

इसी प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया ने भी अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ रानियां चुंगी से भगवान वाल्मिकी चौक, शिव चौक, जगदेव सिंह चौक, सुभाष चौक, भगत सिंह चौक, परशुराम चौक, अंबेडकर चौक होते हुए लघु सचिवालय पहुंच पर निर्वाचन अधिकारी को अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष व सांसद राजा बडिंग, राहुल सेतिया व सुनीता सेतिया भी उनके साथ थे। नामांकन से पहले सेतिया रिजोर्ट में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरसा को हक दिलवाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

शहर के विभिन्न चौकों पर लगा जाम, मतदाता अभी भी असमंजस में

इसी प्रकार भाजपा प्रत्याशी रोहताश जांगड़ा, आप प्रत्याशी शाम मेहता व अन्य प्रत्याशियों ने भी अपने समर्थकोंं के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। सभी चौकों पर पुलिस के भारी बंदोबस्त के बावजूद भी लोगों को जगह-जगह जाम से दो चार होना पड़ा। दोनों ही मुख्य प्रत्याशियों ने अपनी अपनी जीत के लंबे चौड़े दावे किए। मतदाताओं के बीच जजपा द्वारा अपना प्रत्याशी घोषित न करने से अफवाहों का सिलसिला जारी है।

ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से इनेलो से अभय सिंह, कांग्रेस से भरतसिंह बैनीवाल, भाजपा से अमीरचंद मेहता, जेजेपी से अंजनी लढा ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी प्रकार कांग्रेस की ओर से भरत सिंह बैनीवाल, भाजपा से अमीरचंद, जेजेपी से अंजनी लढा ने अपना नामांकन भरा।

सर्वमित्र कंबोज ने रानियां विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी की ओर से अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर उनके साथ कांग्रेस पार्टी के अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने अपनी जीत का दावा किया।

जिले की पांचों सीटों पर हुड्डा की छाप | Sirsa News

जिले की पांचों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों का आंकलन करने से यह स्पष्ट है कि इन सभी प्रत्याशियों पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा की छाप है। उनकी सियासी प्रतिद्वंदी व यहां की सांसद कुमारी सैलजा जिले की किसी भी सीट पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने में पूरी तरह नाकामयाब दिखाई दी है। Haryana Election

खारियां की बेटी अर्चना ने बेटों से बढ़कर कर दिखाया वो कारनामा जिसका ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत!