Rajasthan Heavy Rain Alerts: जयपुर (ब्यूरो)। राजस्थान (Rajasthan Rain) में पिछले 24 घंटों में 60 से भी अधिक स्थानों पर भारी बरसात हुई, जिनमें सर्वाधिक 237 मिलीमीटर बरसात धौलपुर जिले के राजाखेड़ा में दर्ज की गई। जल संसाधन विभाग के अनुसार सुबह तक प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक राजाखेड़ा में अतिभारी बरसात के अलावा धौलपुर में 186, उर्मिलासागर में 143, बसेड़ी में 135, मनिया में 127, सेपाऊ में 113, बाडी एवं तालाबसाही में 112-112, आंगई में 107, सरमथुरा में 80, मिलीमीटर बारिश हुई। Heavy Rain Alerts
इसी तरह सवाईमाधोपुर में 159, मानसरोवर में 104, भादोती में 90, खंडार में 78, देवपुरा में 74, झालावाड़ जिले में अकलेरा में 130, मनोहरथाना में 101, परवन डेम पर 66, करौली जिले के श्रीमहावरीजी में 81, कालीसील में 70, पांचना डेम 67, सुरोठ में 67, करणपुर में 66 एवं करौली में 66 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। इसी प्रकार कोटा में 86, खातोली में 77, धरियावद में 65, भरतपुर में 97, भरतपुर जिले के रुपवास में 92, नदबई में 88, हिंगोटा में 86, वैर में 77, बरेठा में 75, हलेना में 72, बयाना एवं भुसावर में 67-67, डीग जिले के कुम्हेर में 78, डीग में 76, नगर में 74, दौसा जिले के रामगढ़ पचवाड़ा में 97, मंडावर में 85, लालसोट में 75, मोरेल डेम में 73 एवं बृजुपुरा में 70, बारां जिले के शाहबाद में 108, अटरु एवं बारां में 66 मिलीमीटर बरसात हुई। Heavy Rain Alerts
धौलपुर में बाढ़ के हालात | Heavy Rain Alerts
भरतपुर (एजेंसी)। राजस्थान के धौलपुर जिले में पिछले 24 घंटे से हो रही भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं तथा इस दौरान जगह-जगह पानी में फंसे लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस के बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने बताया कि बीती रात से वीरवार सुबह तक पुलिस ने एक महिला सहित बाढ़ के पानी मे फंसे 20 से अधिक लोगों को बचा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह थाना दिहौली के गुनपुर टीकतपुर इलाके में बारिश के पानी में एक महिला सहित पांच व्यक्तियों के फंसे होने की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी थाना दिहौली एवं परमजीत सिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को सकुशल बचा कर सुरक्षित उनके घर पर पहुंचाया।
बताया गया कि बुधवार देर रात भी बीछिया गाँव के पशु चराने गए 13 लोगों के डाबरी खार गाँव के पास तेज पानी में फंसने की सूचना मिलने पर कोतवाली थानाधिकारी प्रवेंद्र रावत के नेतृत्व में पुलिस, प्रशासन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने भारी मशक्कत के बाद उन्हें सकुशल बचा कर उनके गाँव पहुंचाया। जिले में भारी बारिश एवं जलभराव के कारण हो रही परेशानियों को देखते हुए पुलिस ने सभी जिला वासियों से अपील की है कि वे जलभराव के स्थानों पर न जाएं तथा नदी, नालों की रपटों पर अगर पानी ऊपर से बह रहा है, तो उन्हें पार न करें। Heavy Rain Alerts
Holiday: स्कूलों की छुट्टियों का ऐलान! ये है बड़ी वजह!