Nepal 100 Note: भारत के साथ फिर विवाद की फिराक में है नेपाल, विवादित नक्शे के साथ नोट छापना शुरू किया!

Nepal 100 Note
Nepal 100 Note: भारत के साथ फिर विवाद की फिराक में है नेपाल, विवादित नक्शे के साथ नोट छापना शुरू किया!

Nepal 100 Note: मुज्जफरनगर (सच कहूं/अनु सैनी)। भारत और नेपाल में सीमा विवाद को लेकर तनातनी लगातार जारी है, पिछले दिनों नेपाल ने नोट पर नया नक्शा छापने की मंजूरी दी थी, जिसमें कई इलाके भारत के भी दिखाए गए थे, अब सूचना है कि नेपाल ने इन नोटों को छापना शुरू कर दिया हैं, नेपाल खबर डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, नेपाल का केंद्रीय बैंक अपडेट नक्शे वाले नोट छापने की तैयारी कर रहा हैं, इनमें भारत के विवादित इलाके भी छापे जाएंगे, रिपोर्ट में बताया गया हैं कि बैंक के संयुक्त प्रवक्ता दिलीराम ने इसकी पुष्टि की हैं।

World’s Beautiful Handwriting: विश्व की सबसे खूबसूरत लिखावट वाली लड़की, हैंडराइटिंग ऐसी, मानो टाइप किए गए हैं अक्षर!

एक साल में पूरी हो जाएगी इनकी छपाई | Nepal 100 Note

दिलीराम प्रवक्ता ने कहा कि नेपाल के बैंक ने नक्शे के साथ नोट छापने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया हैं, नए नक्शे में कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा शामिल हैं, इन इलाकों पर भारत अपना कब्जा बताता हैं। जबकि नेपाल इन्हें अपने इलाके बता रहा हैं, रिपोर्ट के मुताबित बैंक नोटों की छपाई 6 महीने से एक साल में पूरी हो जाएगी, बता दें कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड ने 3 मई को इसे मंजूरी दी थी, जिसके बाद भारत सरकार ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी।

100 रुपये के नोट पर छपेगा भारत का नक्शा | Nepal 100 Note

रिपोर्ट में दिलीराम ने दावा किया है कि टेंडर के बाद छपाई की प्रक्रिया शुरू हो गई हैं, नेपाली नोट इंडोनेशिया, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस और अन्य देशों में छापे जा रहे हैं, उन्होंने कहा कि बैंक 100 रुपये का नोट छापेगा, हालांकि बैंक ने यह नहीं बताया कि नए नक्शे वाले कितने नोट बाजार में आएंगे, हालांकि 100 रुपये के नोट के बाद बैंक जरूरत के हिसाब से नए नक्शे के साथ और भी नोट छापता रहेगा। वहीं भारत लगातार कहता आ रहा हैं कि लिपुलेख, कालापानी और लिंपियाधुरा उसके हिस्से हैं, इसको लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने भी आपत्ति जताई थी।