Seized Drugs set on fire: सरसा व डबवाली में पकड़े गए मादक पदार्थों को किया आग के हवाले

Sirsa News
Seized Drugs set on fire: सरसा व डबवाली में पकड़े गए मादक पदार्थों को किया आग के हवाले

Seized Drugs set on fire: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। डॉ. एम. रवि किरण, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हिसार मंडल, हिसार ने हिसार मंडल के दो जिलों में ड्रग तस्करों से बरामद किए गए भारी मात्रा में मादक पदार्थों का फिजिकल निरीक्षण कर भट्टी के हवाले कर दिया। इस अवसर पर निस्तारण कमेटी के सदस्य विक्रांत भूषण, पुलिस अधीक्षक सरसा व दीप्ति गर्ग पुलिस अधीक्षक डबवाली उपस्थित रहे। हिसार मंडल के जिला सरसा व पुलिस जिला डबवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज 126 मुकदमों में निम्न मादक पदार्थों का जब्त किया गया था। जिनमें जिला सरसा में 85, पुलिस जिला डबवाली के 41 मुकदमे शामिल हैं। उक्त मुकदमों के तहत ड्रग तस्करों से जब्त मादक पदार्थों में 3674 किलोग्राम चूरापोस्त, 11.429 किलोग्राम गांजा, 1.519 किलोग्राम हैरोइन के ईलावा प्रतिबंधित व नशे के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली 2960 गोलियां शामिल है। Sirsa News

इन पदार्थों का एडीजीपी हिसार मंडल की अध्यक्षता में आज कमेटी ने निरीक्षण उपरांत निस्तारण योग्य मादक पदार्थो को हिसार औद्योगिक सेक्टर 27-28 स्थित साइनर्जी वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड में अपनी देखरेख व स्थानीय प्रशासन द्वारा नियुक्त ड्युटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में प्रदूषण रहित भठ्ठी के हवाले कर निस्तारण किया गया। अफीम तस्करी के जुर्म में हिसार मंडल के दो जिले सरसा व पुलिस जिला डबवाली 14 मुकदमे दर्ज करके तस्करों से 23 किलो 551 ग्राम अफीम तस्करों से बरामद की है, बरामद अफीम को सरकारी उपक्रम नीमच में सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा। Sirsa News

Ayushman Yojana: आयुष्मान योजना के तहत कैबिनेट का बड़ा फैसला! अब इन लोगों को भी मिलेगा लाभ!