शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने जीते 2 स्वर्ण सहित 6 पदक

Sirsa News
विजेता टीम के खिलाड़ी स्कूल प्रधानाचार्या के साथ।

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। पंचकूला में खेली गई हरियाणा राज्य इंटर क्लब रोलर और इनलाइन हॉकी प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अलग-अलग इवेंट में 2 स्वर्ण, 3 रजत व एक कांस्य पदक सहित कुल 6 पदक हासिल किए है। विजेता टीम को शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने संस्थान में पहुंचने पर बधाई दी और फूलमालाएं पहनकार स्वागत किया। विजेता खिलाडिय़ों ने अपनी जीत का श्रेय संस्थान सहित डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां व उनके द्वारा समय-समय पर खेल संबंधी बताए गए टिप्स को दिया है। Sirsa News

शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शीला पूनिया इन्सां ने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की सीनियर इनलाइन हॉकी व जूनियर इनलाइन हॉकी में एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके अलावा सब जूनियर इनलाइन, सब जूनियर क्वाड्स व कैडेट क्वाड में भी एक-एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। कैडेट इनलाइन हॉकी में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल की खिलाडिय़ों ने कांस्य पदक जीता है। बता दें कि इस टूनामेंट में शाह सतनाम जी गर्ल्स शिक्षण संस्थान से छह टीमों ने भाग लिया, जिनमें चार खिलाड़ी कॉलेज व बाकी सभी 34 स्कूल से है। Sirsa News

Saving Scheme: यदि आप भविष्य को लेकर चिंतित हैं तो ये स्कीम आपके लिए है!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here