बेटे भाग्य से और बेटियां सौभाग्य मिलती है: रवि सरोहा
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Kua Pujan: शास्त्री नगर निवासी रवि सरोहा पुत्र धर्मपाल सरोहा ने बेटी पैदा होने पर कुआं पूजन किया गया। अक्सर लोगों को बेटों के जन्म पर खुशियां मनाते देखा जाता है, परन्तु बेटी के जन्म पर खुशी मनाने का चलन कम ही दिखाई देता है। अपनी पहली बेटी के जन्म पर नए अंदाज में खुशी मनाई। पूरे घर को फूलों से सजाया गया तथा ढ़ोल-नंगाड़ों की थाप पर थिरक कर बेटी के जन्म की खुशियां मनाई। Narwana News
इस मौके पर नवजात बेटी समृद्धि के दादा धर्मपाल सरोहा व दादी संतरो ने कहा कि घर में 29 साल बाद बेटी ने जन्म लिया है।बेटियां भगवान का दिया वरदान होती हैं, बेटियां लक्ष्मी होती हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों से ही आगे परिवार चलता है और पूरे एक समाज का निर्माण होता है। ऐसे में उनके योगदान को हम कभी कम नहीं देख सकते।इस मौके पर नवजात बेटी समृद्धि के पिता रवि सरोहा व मां ज्योति ने बताया कि वे बहुत भाग्यशाली है कि उनके घर बेटी ने जन्म लिया है। उन्होंने कहा कि आज लड़का व लड़की में कोई फर्क नहीं है तथा वे अपनी बेटी की परवरिश लड़कों से बेहतर करेंगे। Narwana News
क्योंकि बेटे भाग्य से और बेटियां सौभाग्य मिलती है। उन्होंने कहा कि बेटी के जन्म पर आयोजित कुआं पूजन कार्यक्रम में माता-पिता तो खुश हुए ही साथ ही अन्य परिवार जन भी झूम उठे तथा ढोल, नगाड़ो से नन्ही परी का स्वागत किया।कन्या के चाचा राहुल और चाची तनु ने कहा कि बेटी के जन्म पर मायूस होने की जरूरत नहीं है तथा आज समाज की सोच में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है।इस अवसर पर दादा सतपाल सैन, धर्मपाल बाजवान, ईश्वर, अनिल सरोहा अजय, ज्ञान मामा प्रदीप, दीपक, मौसी नैंसी, नेहा, रजनी अंजली सहित समाज के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने निकाला विशाल रोड शो