Crocodile in Mount Abu: माउंट आबू (एजेंसी)। राजस्थान में प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू के देलवाड़ा स्थित धमाणी के आबादी क्षेत्र की बस्ती में एक भारी भरकम मगरमच्छ आने से लोगों में हड़कंप मच गया। वन विभाग के बचाव दल ने मगरमच्छ को काबू कर जलाशय में सुरक्षित छोड़ दिया। रिहायशी क्षेत्र में मगरमच्छ के होने की खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते लोग घटनास्थल पर पहुंचे। Mount Abu
इसी बीच, भीड़ में मौजूद मीठाराम ने वनपाल राजेश विश्नोई को इसकी सूचना दी। इसके बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी श्रवण कुमार विश्नोई के नेतृत्व में वनपाल मोहन चौधरी, राजेश बिश्नोई, वन रक्षक सवाराम, शिवा राणा , गोंिवद राणा आदि का बचाव दल मौके पर पहुंचा। मगरमच्छ बहुत ही बड़ा होने की वजह से उसे काबू करना मुश्किल था, लेकिन वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे काबू कर सुरक्षित जलाशय में छोड़ दिया। Mount Abu
सरसा में बरसा! घुमड़-घुमड़ कर बरसे सरसा में बादल!