Welfare Work: संगरिया (सच कहूँ न्यूज)। इनर व्हील क्लब संगरिया द्वारा गोद लिए गए स्कूल राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय को खुशहाल विद्यालय बनाने हेतु जरूरतमंद बच्चों को जूते तथा विद्यालय व विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी के छात्रों को स्कूल बैग प्रदान किए गए। पुस्तकालय के लिए डस्टबिन तथा अध्यापकों के पीने की पानी की व्यवस्था हेतु गर्म व ठंडे पानी की कैटल, कार्यालय हेतु पेन स्टैंड आदि सामान दिया गया। Sangaria News
विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर क्लब अध्यक्ष सुमन बंसल ने विद्यालय के छात्रों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए तथा किसी संसाधन की कमी के कारण उनकी शिक्षा में कोई रुकावट ना आए, इस हेतु उन्होंने अपने पुत्र हितांश के जन्मदिन के उपलक्ष्य में जरूरतमंद बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए तथा छात्रों को आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। इनर व्हील क्लब द्वारा विद्यालय की तीन कुक कम हेल्पर को साक्षर करने का जिम्मा लिया गया तथा उन्हें प्रोत्साहित करने हेतु जूते भी वितरित किए गए।
रेणु जैन ने कहा कि शिक्षा से एक व्यक्ति केवल पढ़ने-लिखने में सक्षम नहीं होता बल्कि समाज में नए-नए अवसर का लाभ भी उठा सकता है। इस मौके पर क्लब उपाध्यक्ष संतोष अग्रवाल, प्रधानाध्यापक नरेंद्र कुमार, शालिनी मरेजा, इंदिरा पारीक, हरप्रीत कौर सिद्धू, ललित ऐरी, डॉ. बिंदु मित्तल, सीमा चगती, निशा छाबड़ा, निशा मिड्ढा मौजूद थे। Sangaria News
शरीरदानी माता मूर्ति देवी इन्सां को दी श्रद्धांजलि