बैनामा लेखकों को हिरासत में लिए जाने पर जताया आक्रोश

Kairana News
Kairana News: बैनामा लेखकों को हिरासत में लिए जाने पर जताया आक्रोश

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना के पदाधिकारियों ने पीलीभीत की सदर तहसील में चार दस्तावेज लेखकों को हिरासत में लिए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा है। Kairana News

मंगलवार को दस्तावेज लेखक एसोसिएशन कैराना के बैनामा लेखक तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि विगत दिवस प्रदेश की पीलीभीत तहसील परिसर में स्थित उपनिबंधक कार्यालय के निरीक्षण के दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व के निर्देश पर पुलिस ने चार दस्तावेज लेखकों को हिरासत में ले लिया। Kairana News

दस्तावेज लेखक शासन द्वारा नामित होते है, जिन्हें प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुसार कार्य करने के निर्देश होते है। दस्तावेज लेखकों का उपनिबंधक कार्यालय में आना जाना अनिवार्य होता है। ऐसे में किसी कार्य हेतु कार्यालय में गए दस्तावेज लेखकों को हिरासत में लिया जाना न्याय संगत नही है। पत्र में दस्तावेज लेखकों के हितों को ध्यान में रखकर ही व्यवहार किये जाने की मांग की गई है। इस दौरान बाबू अली, इनाम हसन, ताराचंद सैनी, पंडित स्वराज शर्मा, मामचंद चौहान आदि बैनामा लेखक मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– कण्डेला में मॉर्निंग रेड में 9 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, हड़कंप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here