Rajasthan : एटीएम की टेक्निक या मिस्टेक! उपभोक्ताओं की बल्ले बल्ले! 100 की जगह मिले 500 के नोट!

Sadulshahar News
डेरा अनुयायी ने अधिकारियों को सूचना दे लाखों रुपयों का नुकसान होने से बचाया

डेरा अनुयायी ने अधिकारियों को सूचना दे लाखों रुपयों का नुकसान होने से बचाया

सादुलशहर (सच कहूँ न्यूज)। आज के समय में लोग कुछ रुपयों की खातिर अपना दीन ईमान बेचने में जरा सा भी नहीं कतराते। यहाँ तक कि 100-200 रुपये की खातिर झूठ का सहारा भी लेने में हिचकिचाहट महसूस नही करते। डेरा सच्चा सौदा के अधिकांश लोग अपने लिए नहीं, बल्कि अपने गुरु का नाम रोशन करने के लिए कुछ ऐसा कर्तव्य निभा रहें हैं जिनकी समाज में प्रशंसा हो रही होती है। Sadulshahar News

Body Donation: देहदान कर हुई अमर कौशल्या देवी इन्सां

10 लोग हजारों की तादाद में लोग नोट निकाल चुके थे | Sadulshahar News

ऐसा ही डेरा सच्चा सौदा के अनयुयी वार्ड नं 1 के अतुल सिंगाठिया ने किया। अतुल पैसे निकलवाने के लिए एसबीआई के एटीएम पर पहुंचा, तो उसने 100 रुपये निकाले के लिए बटन दबाया, तो 100 की जगह 500 नोट निकलने लगे। अतुल ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी की। परिजनों ने इस बारे में बैंक अधिकारियों को सूचित किया। बैंक गार्ड ने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन तब तक करीब 10 लोग हजारों की तादाद में लोग नोट निकाल चुके थे। बैंक कर्मचारियों ने तुरंत ही उन लोगों से सम्पर्क किया गया व करीब 7 जनों से हजारों रुपए वापस प्राप्त कर लिये।

डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी अतुल सिंगाठिया ने बताया डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए एटीएम की तकनीकी समस्या के कारण निकले अधिक रुपए एटीएम के गार्ड विनोद सिंह को वापस लौटा दिए हैं और तुरन्त संबंधित बैंक को फोन कर सूचना देकर लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान होने से बचाया। उपरोक्त रुपये शाह सतनाम जी ग्रीन एस संगठन कार्यालय में बुलाकर गार्ड विनोद कुमार राठौड़ को लौटा दिए। इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के सादुलशहर नगर प्रेमी सेवक प्रीत बजाज, ब्लॉक प्रेमी सेवक बबलू धीगड़ा, सुरजाराम इन्सां, पीताम्बर इन्सां, रामकुमार इन्सां, 15 मैम्बर ब्लॉक सादुलशहर के मोमन इन्सां, राजस्थान राज्य के 85 मैम्बर हरीश बजाज इन्सां आदि उपस्थित थे। Sadulshahar News

Gold Price Today: क्या होगा सोने की कीमतों का? जानें आज की सोने की कीमतें!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here