Body Donation: घड़साना (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई गई अमर सेवा देहदान की मुहिम चिकित्सा रिसर्च के लिए वरदान बनती जा रही है। इसी कड़ी में रावला ब्लॉक के डॉ. मदन लाल इन्सां की माता कौशल्या देवी इन्सां के मालिक की गोद में जा विराजने पर परिजनों ने उनकी देहदान कर रावला में पहले देहदानी होने का गौरव हासिल किया। देहदान की इस पवित्र रस्म के समय डॉ. मदन लाल इन्सां के रिश्तेदार सग्गे संबंधी व डेरा सच्चा सौदा राजस्थान प्रदेश कमेटी के 85 मैंबर व साध संगत उपस्थित रही। Gharsana News
रमेश कुमार गर्ग उर्फ बब्बू इन्सां ने बताया कि माता कौशल्या देवी इन्सां (82) अपनी संसारिक यात्रा पूरी करते हुए मालिक के चरणों में जा विराजी। जिस पर उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए देहदान के लिए डेरा सच्चा सौदा के स्थानीय जिम्मेवार से संपर्क किया गया। इसके बाद पूरी कागजी कार्रवाई करने के बाद चिकित्सा रिसर्च के लिए सचखंडवासी कौशल्या देवी इन्सां की देह इंटीग्रल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस कॉलेज लखनऊ को रिसर्च के लिए दान की गई। Welfare Work
इससे पूर्व देह दान के लिए रवाना करने से पहले साध-संगत ने डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा के अनुसार विनती के शब्द का उच्चारण किया और धन धन सतगुरु तेरा ही आसरा के नारों के साथ गगनभेदी नारे लगाकर कौशल्या देवी इन्सां अमर रहे के गगन भेदी नारे लगाकर एम्बुलेंस को रवाना किया गया। Gharsana News
सब जूनियर गर्ल्स राष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट में श्रीगंगानगर से 8 खिलाड़ियों का चयन