Gold Price Today: क्या होगा सोने की कीमतों का? जानें आज की सोने की कीमतें!

Gold Price Today

Gold Price Today: नई दिल्ली (एजेंसी)। आज यानि मंगलवार, 10 सितंबर को घरेलू वायदा बाजार में शुरूआती कारोबार पर नजर डाली जाए तो सोने की कीमतों में नकारात्मक पूर्वाग्रह रहा जिसके कारण सोने की कीमतें स्थिर रहीं, इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वैश्विक स्तर पर सोना के भाव सुस्त हैं। बुधवार को आने वाले अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले अमेरिकी डॉलर में तेजी और सतर्कता ने सोने की कीमतों को काफी प्रभावित किया है। इससे डॉलर अपने एक सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया, जिससे सोने के भावों पर दबाव पड़ा। जब जब डॉलर की वृद्धि हुई है, सोने की कीमतें नकारात्मक रही हैं, क्योंकि सोने के भाव डॉलर में होती है। जब डॉलर का मूल्य बढ़ता है, तो सोना अन्य मुद्राओं में महंगा हो जाता है, जिससे इसकी सुरक्षित-पनाहगाह अपील कम हो जाती है।

17-18 सितंबर को अमेरिकी फेडरल रिजर्व की आगामी नीति बैठक को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि बाजार ने इस बार 25 बीपीएस की दर कटौती को कम कर दिया है, जिससे सोने के भाव बढ़ नहीं सकते। हालांकि, अगर फेड लगभग 50 बीपीएस की बड़ी कटौती करने का फैसला करता है, तो इससे सोने की कीमतों में तेजी आएगी। निवेशक को इंतजार है, अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) और उत्पादक मूल्य सूचकांक (पीपीआई) के आंकड़ों का! जोकि क्रमश बुधवार और गुरूवार को आने वाले हैं। रॉयटर्स की पोल के अनुसार, अगस्त में अमेरिकी हेडलाइन सीपीआई महीने-दर-महीने 0.2 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद जता रहा है, जोकि जुलाई से अपरिवर्तित है।

एमसीएक्स गोल्ड के लिए क्या है आज विशेषज्ञों की रणनीति? Gold Price Today

अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों की मानें तो अगले सप्ताह अमेरिकी फेड नीति के फैसले के बाद ही सोने में कोई दिशात्मक परिवर्तन हो सकता है। Gold Price Today

Delhi Air Pollution: इस सरकार ने किये 1 जनवरी तक पटाखे बैन!