भिवानी (सच कहूँ/इंद्रवेश)। Haryana Teacher Eligibility Test: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2024 (एचटेट) का आयोजन 07 व 08 दिसम्बर, 2024 (शनिवार-रविवार) को करवाया जा रहा है। शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी. यादव ने बताया कि सरकार ने एचटेट परीक्षा के आयोजन की अनुमति दे दी है। उन्होंने बताया कि एचटेट परीक्षा के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी। HTET Exam 2024
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. वी.पी.यादव ने आज यहां बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 07 दिसम्बर को लेवल-3 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक एवं 08 दिसम्बर को लेवल-2 की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक व लेवल-1 की परीक्षा सायं 3:00 बजे से 5:30 बजे तक आयोजित करवाई जाएगी। परीक्षा से सम्बन्धित सूचना बुलेटिन (कल्लाङ्म१ें३्रङ्मल्ल इ४’’ी३्रल्ल) शीघ्र ही बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ६६६.ु२ीँ.ङ्म१ॅ.्रल्ल पर अपलोड कर दी जाएगी। HTET Exam 2024
उन्होंने बताया कि इस बार भी प्रश्र पत्र की सुरक्षा को लेकर शिक्षा बोर्ड ने प्रश्र पत्रों पर क्यूआर कोड, अल्फा न्यूमेरिक और हिडन फीचर का फामूर्ला अपनाया जाएगा। अगर कोई प्रश्र पत्र परीक्षा केन्द्र से आऊट होता है तो तुरंत उसका पता बोर्ड मुख्यालय की टीम को लग जाएगा। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने हाई सिक्योरिटी कैमरे और जैमर परीक्षा केन्द्रों पर लगाने के लिए प्रक्रिया आरम्भ की हुई। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई अभ्यर्थी एक लेवल के लिए एक से अधिक आवेदन करता है, तो उसका आवेदन/पात्रता रद्द कर दी जाएगी। HTET Exam 2024
उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2023 में 2,29,223 अभ्यर्थी 408 परीक्षा केन्द्रों पर प्रविष्ट हुए थे, जिसमें लेवल-1 (पीआरटी) परीक्षा में 47,700, लेवल-2 (टीजीटी) में 1,11,212 तथा लेवल-3 (पीजीटी) में 70,311 अभ्यर्थी शामिल हैं। HTET Exam 2024
यह भी पढ़ें:– सीरियाई सैन्य ठिकानों पर इजरायली हवाई हमले, 15 मरे