चोरी का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठे

Kairana News
Kairana News: चोरी का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठे

गांव झाड़खेड़ी में अज्ञात चोरों ने अधिवक्ता समेत दो ग्रामीणों के घरों में दिया था चोरी की घटना को अंजाम

  • घटना के तीस दिन बीत जाने के बावजूद भी चोरों के गिरेबां तक नही पहुंच पाए खाकी के हाथ | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: झाड़खेड़ी गांव में एक माह पूर्व अधिवक्ता समेत दो घरों में हुई चोरी की घटना का खुलासा न होने से आक्रोशित ग्रामीण धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर धरनास्थल पर पहुंचे सीओ व कोतवाल ने ग्रामीणों को 15 दिन के अंदर चोरी की घटना के खुलासे का आश्वासन दिया है, जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना धरना समाप्त कर दिया। ग्रामीणों ने निर्धारित समयावधि के भीतर चोरी का खुलासा न होने पर पुनः धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। Kairana News

विदित रहे कि विगत 09-10 अगस्त की रात्रि अज्ञात चोरों ने क्षेत्र के गांव झाड़खेड़ी में एडवोकेट अवधेश सैनी के मकान पर धावा बोलकर 40 हजार रुपये की नकदी व कई लाख रुपये की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। चोरों ने अवधेश सैनी की लाइसेंसी बंदूक भी चोरी कर ली थी। इसके अलावा, चोरों ने गांव के ही फारुख अब्दुल्ला के मकान से भी करीब बीस हजार रुपये की नकदी व सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। सूचना पर सीओ अमरदीप मौर्य व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना ने फॉरेंसिक टीम के साथ में मौके पर पहुंचकर घटना से सम्बंधित जानकारी जुटाई थी। Kairana News

उन्होंने चोरी की घटना के शीघ्र खुलासे की भी बात कही थी। एक माह बीत जाने के बावजूद चोरी की घटना का खुलासा नही हो सका। चोरी का खुलासा न होने से आक्रोशित झाड़खेड़ी के ग्रामीण सोमवार प्रातः करीब दस बजे पीड़ितों के साथ में गांव में ही मुख्य मार्ग के निकट धरने पर बैठ गए। आसपास के गांवों से भी ग्रामीण धरने पर पहुंचना शुरू हो गए। ग्रामीणों के धरना दिए जाने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। प्रातः करीब साढ़े ग्यारह बजे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह कसाना धरनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों को मनाने का प्रयास किया। लेकिन बात न बनने पर उन्होंने सीओ को स्थिति से अवगत कराया।

इसके बाद, दोपहर करीब एक बजे सीओ कैराना अमरदीप मौर्य धरनास्थल पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने धरना दे रहे ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसके पश्चात, ग्रामीणों का चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल पुलिस अफसरों से वार्ता करने के लिए तैयार हो गया। इस दौरान सीओ व कोतवाल ने प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों को पुलिस के द्वारा चोरी की घटना के खुलासे के लिए किये जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। वहीं, सीओ व कोतवाल ने प्रतिनिधि मंडल को 15 दिन के भीतर घटना के खुलासे का आश्वासन दिया, जिस पर वह सहमत हो गए। इसके बाद, धरना समाप्ति की घोषणा कर दी गई। Kairana News

साथ ही, प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने 15 दिन के पश्चात घटना का खुलासा न होने पर तहसील व जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है। धरने में पहल सिंह सैनी, दीपक सैनी शामली, अरविंद सैनी आल्दी, राकेश सैनी कैराना, रेणु सैनी, मनीष सैनी, राकेश सैनी, दिलदार सैनी, नरेन्द्र सैनी कैराना, घनश्याम सैनी पंजीठ, विपिन सैनी, सतवीर मुखिया, सोमपाल सैनी, इंद्र सैनी, अशोक सैनी, संजय सैनी, वाजिद हसन पंजीठ, शहजाद सिद्दीकी कैराना, सलीम चौधरी कैराना आदि ग्रामीण शामिल रहे।

घटना के खुलासे को हांफ रही पुलिस की तीन टीमें | Kairana News

चोरी की घटना के खुलासे के लिए एसपी शामली ने सीओ कैराना के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीमें गठित कर रखी है, जिसमें स्थानीय पुलिस के अलावा सर्विलांस व एसओजी की टीम भी शामिल है। पुलिस की तीनों टीमें खुलासे के लिए यहां-वहां की खाक छानती फिर रही है, लेकिन परिणाम अभी तक शून्य है। झाड़खेड़ी के अलावा कस्बे के मोहल्ला भूरा चुंगी में भी एक सप्ताह के भीतर दो सगे भाइयों समेत तीन घरों में हुई चोरी की घटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नही है। घटना के खुलासे को लगी पुलिस की टीमें हांफती हुई नजर आ रही है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– पानी के लिए युवक की पीट-पीट कर हत्या