Indian Railways: जोधपुर मंडल के डेगाना-रतनगढ़ रेलखंड पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन प्रारंभ

Jodhpur News
Indian Railways: जोधपुर मंडल के डेगाना-रतनगढ़ रेलखंड पर पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन प्रारंभ

जोधपुर-डेगाना-रतनगढ़-बीकानेर रूट इलेक्ट्रिक रेल से कनेक्टिविटी

  • विद्युतीकृत रेल मार्ग पर सवारी गाड़ियों के संचालन हुआ प्रारंभ | Jodhpur News

जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। Indian Railways: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में डेगाना-रतनगढ़ किमी रेल मार्ग पर पहली बार इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन किया गया। इस रेल मार्ग पर आज गाड़ी संख्या 19027 बांद्रा-जम्मूतवी विवेक एक्सप्रेस का सफल संचालन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 153 रूट किमी, डेगाना-रतनगढ़ रेल मार्ग के बीच इलेक्ट्रिक ट्रैक पर सवारी और एक्सप्रेस रेल सेवाओं का संचालन प्रारंभ हो गया है तथा अब जोधपुर से डेगाना-रतनगढ़ के रास्ते राजधानी दिल्ली तक इलेक्ट्रिक ट्रेन चलाने का मार्ग भी प्रशस्त हो गया है। अब इनका नियमित रूप से इलेक्ट्रिक लोको से संचालन किया जाएगा। Jodhpur News

डीआरएम ने बताया कि मंडल ने उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ के कुशल नेतृत्व में पिछले दो वर्षों से निरंतर कार्य निष्पादन से यह बड़ी सफलता अर्जित की है जिससे अब इलेक्ट्रिक ट्रैक पर द्रुत गति से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ होगा जिससे समय की बचत तो होगी ही लेकिन रेलवे की डीजल पर निर्भरता भी कम हो जाएगी। उल्लेखनीय है कि जोधपुर मंडल के मकराना-फुलेरा रेल मार्ग के विद्युतीकरण के पश्चात शुक्रवार को पहली बार इलेक्ट्रिक गुड्स ट्रेन का भगत की कोठी तक सफलतापूर्वक संचालन किया गया। इसके बाद फुलेरा-जोधपुर रेल मार्ग पर इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन पर पहली 38 वैगन की 1250 टन वजनी गुड्स ट्रेन के सफलतापूर्वक संचालन किया। Jodhpur News

जोधपुर मंडल पर संपूर्ण विद्युतीकरण: उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर विद्युतीकरण कार्य पूरा करवा लिया गया है जिसमें से जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन और जोधपुर-बीकानेर,लूनी- भीलड़ी और रतनगढ़ रेल मार्गों पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन प्रारंभ किया जा चुका है। जोधपुर मंडल पर 1626 में से अब थैयात हमीरा से सानू रेलवे स्टेशनों के बीच सिर्फ 58 किमी मार्ग का विद्युतीकरण शेष है जिसका कार्य द्रुत गति से करवाया जा रहा है। Jodhpur News

यह भी पढ़ें:– कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे डॉक्टर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here