एसोसिएशन ने जनरल बॉडी की बैठक में लिया फैसला | Jalandhar News
- सुबह 8.00 से 11.00 बजे तक बंद रहेगी ओपीडी सेवाएं
जालंधर (सच कहूँ न्यूज)। Doctors Strike: पंजाब में स्वास्थ्य सेवाएं चरमराने की कगार पर पहुंच गई है, क्योंकि पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन की अगुवाई में डॉक्टरों ने नौ सिंतबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। एसोसिएशन की रविवार को हुई जनरल बॉडी की बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है। एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन के अनुसार सोमवार से हर दिन सुबह 8.00 से 11.00 बजे तक पहले फेज में ओपीडी सेवाएं बंद रखने का फैसला लिया गया है। Jalandhar News
इसके अलावा सिजेरियन और इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर पहले से शेड्यूल ऑपरेशन भी नहीं होंगे। तीन फेज में संगठन की तरफ से अपनी मांगों को लेकर यह प्रदर्शन किया जाएगा। पहले फेज 9 सितंबर से शुरू होकर 11 सितंबर तक चलेगा। तीसरी फेज में एसोसिएशन की तरफ से सभी सेवाएं बंद कर दी जाएगी। 11 सितंबर को एसोसिएशन की कैबिनेट सब कमेटी के साथ बैठक भी होनी है, जिसमें उनकी सभी मांगों पर विचार किया जाएगा। एसोसिएशन अस्पताल में डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ की सुरक्षा व नियमित रूप से वेतन बढ़ोतरी के आदेश जारी करने को लेकर यह आंदोलन कर रही है।
11 को बैठक करने का फैसला | Jalandhar News
एसोसिएशन के प्रधान अखिल सरीन ने कहा कि जब तक उनकी समय पर वेतन बढ़ोतरी की अधिसूचना जारी नहीं होती, तब तक वह अपनी हड़ताल की कॉल वापस नहीं लेंगे। अब कैबिनेट सब कमेटी ने डॉक्टरों के साथ 11 सितंबर को बैठक करने का फैसला लिया है। वित्त मंत्री हरपाल चीमा इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें डॉक्टरों की सभी मांगों पर विचार किया जाएगा।
पुलिस स्टेशनों को अलर्ट रहने की हिदायत
स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में विभिन्न नियमों के तहत निर्देश भी जारी किए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने भीड़भाड़ वाले स्वास्थ्य केंद्रों से सटे पुलिस स्टेशनों को भी सुरक्षा स्तर के प्रति सचेत रहने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि यदि कोई अस्पताल में आकर स्वास्थ्य कर्मी से अभद्र व्यवहार करता है तो संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज किया जाए। Jalandhar News
यह भी पढ़ें:– Road Accident: आप विधायक गोल्डी कंबोज की गाड़ी हादसाग्रस्त