मॉर्निंग रेड में 16 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, हड़कंप

Kairana News
Kairana News: मॉर्निंग रेड में 16 घरों में पकड़ी बिजली चोरी, हड़कंप

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Electricity Theft: विद्युत विभाग की टीम ने मॉर्निंग रेड के दौरान कस्बे के 16 घरों में बिजली चोरी पकड़ी है। आरोपियों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। रविवार तड़के विद्युत विभाग की टीम ने उपखंड अधिकारी कैराना अमित गुप्ता के नेतृत्व में कस्बे में विद्युत चोरों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान करीब 16 घरों में सीधे बिजली चोरी होते हुए मिली। टीम ने विद्युत चोरी में इस्तेमाल किये जा रहे केबिल आदि जब्त करते हुए वीडियोग्राफी भी की। विभाग की छापेमारी से बिजली चोरी कर रहे लोगो में हड़कंप मच गया। Kairana News

टीम में अवर अभियंता साजिद अली, तकनीशियन ग्रेड-2 मोहम्मद कय्यूम राणा तथा संविदाकर्मी कंवर हसन, अजीम, जावेद व रिजवान आदि शामिल रहे। वहीं, एसडीओ ने बताया कि अत्यधिक लाइन लॉस के चलते उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विद्युत चोरी रोकने के लिए मॉर्निंग में छापेमार अभियान चलाया गया है, जिसमें 16 घरों में बिजली चोरी होते पाई गई है। सभी के विरुद्ध विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया है। बिजली चोरी के खिलाफ भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। इसके अलावा, तीन माह से अधिक के घरेलू बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदन का कार्य भी किया जाएगा। Kairana News

यह भी पढ़ें:– फर्जी एमबीबीएस बन सरकारी नौकरी करने वाला फरार अभियुक्त गिरफ्तार