Expressway In Bihar: बिहार के इन शहरों की बदल जाएगी किस्मत, 2 लेन सड़कों को फोरलेन में बदलने की तैयारी, पढ़ें लिस्ट

Expressway In Bihar
Expressway In Bihar: बिहार के इन शहरों की बदल जाएगी किस्मत, 2 लेन सड़कों को फोरलेन में बदलने की तैयारी, पढ़ें लिस्ट

Expressway In Bihar: अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो आपके लिए एक खुशी की खबर हैं आपको बता दे कि बिहार सरकार कई जिलों की सड़कों को फोर लेन बनाने की योजना बना रहे हैं। इन सड़को के निर्माण से स्थानीय लोगों को सुविधा के साथ-साथ नए रोजगार भी उपलब्ध होगे। अगर आप ये जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र की सड़क भी इस योजना के अतर्गत आती हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़े।

ये सड़के की जाएगी फोर लाइन में तब्दील :- Expressway In Bihar

अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ सड़क: आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन सड़को को फोर लाइन बनाने की योजना बनाई जा रही हैं उनमें से एक सड़क अरवल-जहानाबाद- बिहारशरीफ सड़क हैं बता दे कि इस सड़क की लंबाई 80 किमी. हैं। यह सड़क तीनों जिलों को आपस में जोड़ती हैं। इन जिलों को औरंगाबाद सड़क के दवारा पटना से भी जोड़ा जा सकता हैं। इस सड़क को फोर लाइन करने के बाद यह के निवासियों को काफी सुविधा मिलेगी।

Up Metro News: यूपी के इस जिले में मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू, देखें मेट्रो की पहली झलक

पटना-औरंगाबाद का भी होगा पुन निर्माण | Expressway In Bihar

पटना से औरंगाबाद पर जो पुराना नेशनल हाईवे हैं, उस हाईवे का भी फोरलेनिंग में बदला जा रहा हैं। यह सड़क पटना से औरंगाबाद जाने के लिए महत्वपूर्ण सड़क हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह सड़क झारखंड तक जाती हैं जल्द ही इस सड़क पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। यह सड़क पटना से अरवल के लिए भी सीधा संर्पक करवाती हैं।

हाजीपुर-मुसरीघरारी

हाजीपुर-मुसरीघरारी सड़क भी बिहार की एक महत्वपूर्ण सड़क हैं। यह सड़क एक साथ दो जिलों को आपस में जोड़ती हैं, इस सड़क की लंबाई 54 किमी. हैं। बता दे कि हाजीपुर के राम विलास चौक से आरंभ होकर यह सड़क समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी तक जाती हैं इस सड़क पर वाहनों की आवाजाही अधिक हैं जिसके कारण इस सड़क को फोरलेन में विकस्ति किए जाने को लेकर डीपीआर कंसलटेंट नियुक्त किया गया हैं।

भागलपुर-हंसडीहा

भागलपुर-हंसडीहा सड़क बिहार की मुख्य सड़क हैं यह सड़क दो जिलों को आपस में जोड़ती हैं बता दे कि इस सड़क को फोरलेन में विकसित करने के लिए योजना बनाई जा रही हैं।