मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: कस्बे के सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर में “दादा-दादी सम्मान” समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने मां सरस्वती के समक्ष पूजा अर्चना के साथ किया। कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में दादा-दादी, नाना-नानी ने बच्चों के साथ अलग-अलग प्रकार के खेल भी खेले तथा अभिभावकों ने अपने अपने विचार भी रखें। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य सजी वर्गिस ने कहा कि हमें अपने घरों में बड़ों का सम्मान करना चाहिए। Mirapur News
माता-पिता भगवान का ही वास्तविक रूप है। नन्हे मुन्ने बच्चो ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया। अध्यापक राजपाल आर्य ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि समय-समय पर विद्यालय में ऐसे कार्यक्रम होते रहने चाहिए। इससे बच्चों में अपने बड़ों के प्रति आदर सम्मान की भावना बढ़ती है। कार्यक्रम का संचालन कक्षा 12 की छात्रा केशिका व अलविश ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– राजनीतिक दलों को चुनाव घोषणा पत्र की प्रतियां जमा करवाना अनिवार्य