महाविद्यालय की खाली बिल्डिंग में केंद्रीय विद्यालय शुरू कराने की मांग

Kairana News
Kairana News: महाविद्यालय की खाली बिल्डिंग में केंद्रीय विद्यालय शुरू कराने की मांग

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की जिला गंगा समिति शामली के सदस्य ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कस्बे के जगदीश प्रसाद महाविद्यालय की खाली पड़ी बिल्डिंग में नए सत्र से केंद्रीय विद्यालय शुरू किए जाने की मांग की है। Kairana News

शनिवार को क्षेत्र के गांव रामड़ा निवासी एवं भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय की जिला गंगा समिति शामली के सदस्य मुस्तकीम मल्लाह तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे डीएम शामली रविन्द्र सिंह को एक प्रार्थना-पत्र सौंपा। बताया कि कस्बे के मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक इण्टर कॉलिज के सामने जगदीश प्रसाद महाविद्यालय की बिल्डिंग पिछले काफी समय से खाली पड़ी हुई है, जिसमें पर्याप्त संख्या में कमरे, खेल का मैदान एवं पेड़-पौधे मौजूद है। Kairana News

उक्त बिल्डिंग में पूर्व में विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का अस्थाई शिक्षण सत्र भी चला था। कस्बे व देहात क्षेत्र की आबादी लाखों की संख्या में है, जिसके सापेक्ष राजकीय इण्टर कॉलिज की संख्या नाममात्र है। क्षेत्रवासियों को अपने बच्चे विवशता के चलते निजी शिक्षण संस्थानों में पढ़ाने पड़ रहे है, जिनकी फीस व खर्च काफी महंगे है। निजी स्कूलों की फीस वहन न कर पाने के कारण ज्यादातर गरीब बच्चे माध्यमिक शिक्षा से वंचित रह जाते है। पत्र में जिलाधिकारी से जगदीश प्रसाद महाविद्यालय की खाली पड़ी बिल्डिंग में आगामी सत्र से केंद्रीय विद्यालय की कक्षाएं शुरू कराए जाने की मांग की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– सिरसा ब्रांच टूटने से गहराया जल संकट, विभाग द्वारा अगले 15 दिनों तक जल आपूर्ति में कटौती के दिए निर्देश