समस्या के समाधान को न भटकने पाए फरियादी: जिलाधिकारी

Kairana
Kairana समस्या के समाधान को न भटकने पाए फरियादी: जिलाधिकारी

कैराना। डीएम रवींद्र सिंह ने तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की समस्याएं सुनी। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादी अपनी समस्या के समाधान के लिए किसी भी सूरत में सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने को विवश न हो। जिलाधिकारी ने लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी है। शनिवार को सितंबर माह का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता डीएम रवींद्र सिंह ने की।

उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता के साथ सुना। इस दौरान अवैध कब्जे, जलभराव, आवास व शौचालय निर्माण, पेंशन शुरू करवाने, वांछितों की गिरफ्तारी आदि से संबंधित कुल 60 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से चार का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायती प्रार्थना-पत्रों को उनके यथाशीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान आने वाली प्रत्येक शिकायतों को गंभीरता से लेकर समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। समस्या के समाधान के लिए फरियादी को सरकारी कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here