खरखौदा ,सच कहूं /हेमंत कुमार। हरियाणा स्टेट सीनियर वुशु चैम्पियनशिप जो कि करनाल में आयोजित कि गई थी। जिसमें प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर व 3 ब्रांज मैडल जीतकर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया। पदक विजेता खिलाड़ियों में अमन 65 किग्रा, इशु 80, रोहित 85, नितेश 90 व दीपिका 56 ने गोल्ड मैडल, सौरभ 60 ने सिल्वर, लोकेश 70, निखिल 75 व आदर्श प्लस 90 ने ब्रांज मैडल जीता। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने वाले खिलाड़ियों का चयन नेशनल वुशु चैम्पियनशिप जो देहरादून में 24 सितम्बर से आरंभ होगी के लिए हुआ है।
उपरोक्त खिलाड़ियों में से दीपिका इससे पहले इंटरनेशनल लेवल पर व अन्य सभी खिलाड़ी नेशनल लेवल पर पदक प्राप्त कर देश व प्रदेश का नाम रोशन कर चुके हैं। वुशु कोच विनोद गुलिया ने बताया कि विद्यालय के वुशु खिलाड़ी अब तक इंटनेशनल लेवल पर 19, नेशनल लेवल पर 226 तथा स्टेट लेवल पर 688 मैडल प्राप्त कर चुके हैं। प्रताप विद्यालय में भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा वुशु खेल सहित पाँच खेलों का खेलो इंडिया सैंटर व हरियाणा खेल विभाग द्वारा खेल नर्सरियाँ खोली गई । विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया , एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया, वुशु कोच विनोद गुलिया ने स्वागत किया। कन्या कॉलेज खरखौदा व प्रताप सिंह मैमोरियल शिक्षा समिति के प्रधान पहलवान वेदप्रकाश व प्राचार्या दया दहिया ने विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई देते हुए उन्हें नेशनल चैम्पियनशिप में भी पदक जीतने की शुभकामनाएँ दीं।