Haryana News: कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान

Haryana News
Haryana News: कांग्रेस से टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट ने दिया बड़ा बयान

Haryana News:  नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 31 उम्मीदवारों की सूची जारी है। पार्टी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा को गढ़ी सांपला किलोई से, आज ही कांग्रेस में शामिल हुई पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना से तथा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को होडल सुरक्षित सीट से चुनाव मैदान में उतारा है। कांग्रेस महासचिव कृषि योजना भोपाल में यह जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति में हरियाणा विधानसभा चुनाव इन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है।

PPF: केन्द्र सरकार ने पब्लिक प्रोविडेंट फंड के नियमों में किए ये बड़े बदलाव, 1 अक्तूबर से लागू होंगे नए नियम

कालका – प्रदीप चौधरी –
नारायणगढ़ से शैली चौधरी
सधुआरा-सु से रेणु बाला
रादौर से बिशनलाल सैनी लाडवा से मेवा सिंह
शाहाबाद सु से रामकरण
नीलोखेर-सु से धर्मपाल गोंडार
असंध से एस शमशेरसिंह गोगी
समलखा से धर्म सिंह छोकर खरखोडा सु से जयवीर सिंह
सोनीपत से सुरेंद्र पवार
गोहाना से जगबीरसिंह मलिक बड़ौदा से इंदुराज सिंह नरवाल
जुलाना से विनेश फोगाट
सफीडोन से सुभाष गंगोली
कलानवली सु से शीशपाल सिंह
डबवाली से अमित सिहाग
गढ़ी सांपला किलोई से भूपेंद्र सिंह हुड्डा
रोहतक से भारत भूषण बात्रा
कलानौर-सु से शकुंतला खटक
बहादुरगढ़ से राजेंद्र सिंह जून
बादली से कुलदीप वत्स
झज्जर-सु से गीता भुक्कल
बेरी से रघुवीर सिंह कादियान
महेंद्रगढ़ से राव दान सिंह
रेवाड़ी से चिरंजीव राव
नूह से अफतब अहमद
फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान
पुनहाना से मोहम्मद इलियास
होडल सु उदय भान
फरीदाबाद एनआईटी से नीरज शर्मा
अभिनव.अभय

देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेंगे: फोगाट | Haryana News

वहीं कांग्रेस में शामिल होने व टिकट मिलने के बाद विनेश फोगाट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर विनेश ने लिखा कि कांग्रेस पार्टी में कल शामिल होकर एक नई जिम्मेदारी का एहसास हुआ है। खेल में जो लड़ाई लड़ी, अब उसे राजनीति के मंच से देश और समाज के लिए जारी रखने का मौका मिला है। यह यात्रा नए सपनों और संकल्पों से भरी होगी, साथ मिलकर हम देश में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए काम करेंगे। कांग्रेस में शामिल होने पर मैं अपनी तरफ से केसी वेणुगोपाल, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान का आभार व्यक्त करती हूं।