Social Media News: Oh my God! इतनी महंगी पार्किंग फिर भी कार डैमेज!

Social Media News
Social Media News: Oh my God! इतनी महंगी पार्किंग फिर भी कार डैमेज!

Delhi IGI Airport: नई दिल्ली (एजेंसी)। एक विमान यात्री ने आज शनिवार को दिल्ली एयरपोर्ट  (Delhi IGI) पर पार्किंग को लेकर अपने अनुभव को साझा किया है। अक्सर विमान में यात्रा करने वाले लोग अपने वाहनों को एयरपोर्ट की पार्किंग में खड़ा करते हैं, ऐसा इसलिए, क्योंकि वापिस शहर लौटने के बाद अपने वाहन से घर पहुंचना आसान हो जाता है। लेकिन वाहनों की उचित देखभाल और सुरक्षा अभी भी एक सवालों के घेरे में है। इसके लिए एक तो उन्हें कार पार्किंग के लिए भारी भरकम बिल चुकाना पड़ रहा है और दूसरा उनके वाहन भी सुरक्षित नहीं हैं। Social Media News

दिल्ली एयरपोर्ट पर पार्किंग खर्च 5,770 रुपए! मालिक ने साझा किया अनुभव!

ऐसा ही एक वाकया दिल्ली निवासी दीपक गोसाईं के साथ हुआ है। 17 अगस्त को उन्होंने इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल 3 (indira gandhi international airport terminal 3) की मल्टी-लेवल कार पार्किंग में अपना वाहन पार्क किया था। जब दीपक 26 अगस्त को वापस लौटे, तो उन्हें दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर अपनी कार पार्क करने के लिए 5,770 रुपये का भारी भरकम बिल का भुगतान करना पड़ा, जिसमें 4,889.83 रुपये पार्किंग शुल्क और 880.17 रुपये जीएसटी शामिल थे। बिल देखकर न केवल वह हैरान था, बल्कि अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी को देखकर वह भौचक्का रह गया।

मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार के गेट का लॉक टूटा हुआ था और गाड़ी पर कई खरोंचें भी आई हुई थीं। उसने इसकी शिकायत करने का प्रयास भी किया लेकिन पार्किंग स्टाफ ने उसकी एक न सुनीं क्योंकि पार्किंग शुल्क तो उन्होंने पहले ही जमा कर लिया था। अपने इस बुरे अनुभव को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो के रूप में शेयर किया, ‘‘यह मेरा अब तक का सबसे बुरा अनुभव था, टैगलाइन था ‘सुरक्षित और सुरक्षा, बकवास है।’’ वीडियो में, उन्होंने बिल के अलावा अपनी कार को हुए नुकसान को भी दिखाया।

रिपोर्ट में बताया गया कि 3 सितंबर को एयर इंडिया एक्सप्रेस पर दिल्ली से लखनऊ के लिए राउंड-ट्रिप टिकट की कीमत सिर्फ 5,672 रुपये थी, जो उनके एयरपोर्ट पार्किंग बिल 5,770 रुपये से कम थी। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर पार्किंग दरों के अनुसार, पहले 30 मिनट के लिए 120 रुपये, अगले 30 मिनट के लिए 170 रुपये और उसके बाद के 5 घंटों के लिए 100 रुपये प्रति घंटे का भुगतान करना होगा। और अगर वाहन 5 घंटे से ज्यादा समय तक पार्क रहता है, तो मालिक को 24 घंटे की अवधि के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा। Social Media News

Nasa News: अंतरिक्ष से वापिस लौटा बिन चालक के विमान, लेकर आया रोमांचक तस्वीरें! देखें एक नजर में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here