Stray Cattle Problem: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शहर के मुख्य मार्गों पर भारी संख्या में आवारा पशु मौत बनकर घूम रहे हैं। आए दिन कोई न कोई घटना होती रहती है। समस्या की गंभीरता को लेकर प्रशासन को पूर्व में भी और सप्ताह पूर्व भी अवगत करवाया गया था, लेकिन अभी तक समस्या की ओर प्रशासन ने गंभीरता नहीं दिखाई है। प्रशासन की अनदेखी के विरोध में बजरंग दल (Bajrang Dal) की ओर से 9 सितंबर को सभी पशुओं को डीसी कार्यालय में ही खूंटा गाड़कर बांधा जाएगा। उनके खाने-पीने का भी पुख्ता प्रबंध किया जाएगा। उक्त चेतावनी बजरंग दल के संयोजक व जिला गौरक्षा प्रमुख अरविंद भारद्वाज ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिला प्रशासन को दी। Sirsa News
भारद्वाज ने कहा कि ये समस्या अकेले बजरंग दल की नहीं है, आम जनता, किसान की है, जिसके कारण लगातार हादसे बढ़ रहे हैं। जिला प्रशासन को लिखित रूप में अनेक बार अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस है। हाल ही में उन्होंने बजरंग दल की ओर से प्रशासन को समस्या से अवगत करवाया था, लेकिन प्रशासन ने आचार संहिता लगी होने का हवाला देकर कोई संतुष्टिजनक जवाब न देकर समस्या से पल्ला झाड़ लिया।
भारद्वाज ने कहा कि आम जनता से भी समस्या की गंभीरता को लेकर विचार-विमर्श किया गया है और लोगों ने भी उन्हें पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि गौवंश व आमजन को बचाने के लिए उन्हें चाहे गोलियां या लाठियां खानी पड़े, चाहे मुकदमे दर्ज किए जाएं, लेकिन वे पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर आयुष सैनी, आकाश ठाकुर, अभय जाट, तरुण शर्मा, विक्की गिल, चिराग भट्टी, अरुण चौरसिया सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। Sirsa News