Kisan Credit Card Scheme: बैंक में किसान क्रेडिट कार्ड से लोन नहीं मिलने पर किसानों ने बैंक के आगे दिया धरना

Kisan Credit Card Scheme
सांकेतिक फोटो

Kisan Credit Card Scheme: सरसा (सच कहूँ न्यूज़)। स्थानीय एचडीएफसी बैंक में शुक्रवार सुबह किसानों ने धरना देकर रोष स्वरूप प्रदर्शन किया। यह धरना मुख्य समाज सेवक जगदीश रूपवास की अगुवाई में किया गया। किसानों ने आरोप लगाया कि उनको केसीसी लोन नहीं दिया जा रहा है तथा बैंककर्मी बेफिजूल में चक्कर लगवा कर कई दिनों से किसानो को परेशान किया जा रहा है यह इसलिए धरना लगाया है। Sirsa News

धरने पर बैठे रूपावास निवासी किसान इंद्र पुत्र माड़ु राम ने बताया कि उनका डिंग के एचडीएफसी बैंक में केसीसी खाता है। यह खता वर्ष 2016 से खुलवाया गया था। मैं शुरू से लेकर अब तक लोन की राशि समय पर भुगतान करता आ रहा हूं। इस समय मेरे को लोन की सख्त जरूरत थी जिसके लिए मैंने पिछले माह बैंक से लोन की मांग की गई थी। पहले तो बैंक अधिकारी ने लोन देने के लिए हां कर दी लेकिन कुछ दिन बाद उन्होंने कहा कि आपकी पीछे की बीमा की राशि बकाई है यह बताकर उन्होंने लोन देने से मना कर दिया और कहा कि यह आपको बीमा राशि का भुगतान करना होगा।

एचडीएफसी बैंक में लोन देने से मना करने पर मैंने दूसरे बैंक में सहारा लिया

लेकिन एचडीएफसी बैंक में लोन देने के मना करने पर मैंने दूसरे बैंक में सहारा लिया उन्होंने केसीसी लोन देने की बात स्वीकार कर जिसके पश्चात मै दोबारा जब एचडीएफसी बैंक में अधिकारी से मिले तो उन्होंने बैंक केसीसी बैंक खाता बंद करने पर आनाकानी करते रहे। काफी दिनों के परेशानी के बाद आज यहां पर मजबूरन धरना प्रदर्शन किया गया है। काफी देर तक बैंक कर्मियों द्वारा किसानों को मनाने का प्रयास चला रहा। किसानों का धरना सुबह 11 बजे शुरू किया गया तथा 2 बजे बैंक कर्मियों द्वारा किसानों की शर्त मानने पर धरना समाप्त कर दिया गया।

इस बारे में बैंक कर्मियों से धरना प्रदर्शन के बारे में पूछा तो बैंक मैनेजर विशाल गर्ग ने कहा कि हमारी बैंक विभाग द्वारा कोई भी जानकारी देने के अधिकार में नहीं है तथा उन्होंने बैंक की साइड देकर इनकार कर दिया और कहा कि आप यहां पर जानकारी ले सकते हैं। जैसे ही धरना की सूचना डिंग पुलिस को मिली तो एसएचओ सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच कर स्थिति की जानकारी ली। इस मौके पर धरने पर बैठे मुख्य समाजसेवी जगदीश रूपवास,किशन लाल,हनुमान,भूराराम गोदारा,इंदर सिंह कासनिया,विनोद कासनिया,रामदत्त पूनिया,मदन सागवान,बनवारी लाल फौजी सहित भारी संख्या में किसान उपस्थित थे। Kisan Credit Card Scheme

गृहमंत्री अमित शाह इस दिन करेंगे सरसा में रैली, भाजपा ने स्टार प्रचारकों की रैलियों का शैडयूल किया त…