Anti Ragging : देविवि में रैगिंग की रोकथाम को महत्वपूर्ण बैठक! वीसी बोले, देविवि में रैगिंग शून्य फीसदी

Sirsa News
देविवि में रैगिंग की रोकथाम करे लेकर बैठक लेते कुलपति।

Anti Ragging: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सरसा में एंटी रैगिंग कंप्लेंट कमेटी की बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह मलिक की अध्यक्षता में हुई। बैठक में हायर एजुकेशन इंस्टीटूशंस में रैगिंग की रोकथाम के लिए यूजीसी द्वारा दी गई गाइडलाइंस की अनुपालना संबंधी चर्चा की गई। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय समय-समय पर एंटी रैगिंग ड्राइव का आयोजन करता रहता है तथा विश्वविद्यालय आज इस स्तर पर पहुंच चुका है कि विश्वविद्यालय में रैगिंग 0 फीसदी है। Sirsa News

विश्वविद्यालय द्वारा रैगिंग के खिलाफ अनेक नंबर भी विद्यार्थियों को दिए गए हैं जिनके माध्यम से विद्यार्थी रैगिंग व प्रताडऩा की स्थिति में शिकायत कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन भी रैगिंग के खिलाफ विद्यार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की मदद के लिए हर समय तैयार है। विश्वविद्यालय एंटी रैगिंग कंप्लेंट कमेटी के नोडल अधिकारी प्रोफेसर उमेद सिंह ने बताया कि रैगिंग के खिलाफ जागरूकता लाने के लिए गत माह द यूजीसी नेशनल एंटी रैगिंग मॉनिटरिंग एजेंसी की अनुपालना के अंतर्गत 12 से 18 अगस्त तक एंटी रैगिंग सप्ताह मनाया गया था।

विश्वविद्यालय कैंपस रैगिंग फ्री है

उन्होंने बताया कि रैगिंग के खिलाफ यूजीसी द्वारा जारी गाइडलाइंस की अनुपालना पर कमेटी के सदस्यों द्वारा चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कैंपस रैगिंग फ्री है। कैंपस में दो एंटी रैगिंग स्क्वाड छात्राओं के लिए स्थापित किए गए हैं जो लड़कियों के हॉस्टल, कॉमन रूम, लाइब्रेरी व दो एंटी रैगिंग स्क्वाड छात्रों के लिए स्थापित किए गए हैं जो लड़कों के हॉस्टल, कॉमन रूम, लाइब्रेरी आदि जगह समय-समय पर रैगिंग की रोकधाम के लिए निरीक्षण करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने सम्मान व स्वाभिमान की रक्षा करते हुए रैगिंग के खिलाफ आवाज उठा सकें व निर्भय होकर विश्वविद्यालय के स्वच्छ वातावरण में अपना भविष्य का निर्माण कर सकें। Sirsa News

छात्र-छात्राओं को पोस्टर के माध्यम से विश्वविद्यालय के प्रत्येक टीचिंग ब्लॉक सहित हॉस्टल, लाइब्रेरी व अन्य जगहों पर कमेटी सदस्यों की सूची उनके मोबाइल नंबर सहित उपलब्ध करवाई गई है। इनमें यूजीसी हेल्पलाइन नंबर भी उपलब्ध करवाया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के बीच जागरूकता फैलाने के लिए भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन भी समय-समय पर होता रहता है। इस बैठक में कमेटी सदस्यों विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. राजेश कुमार बंसल, प्रोफेसर जोगेंद्र दूहन, प्रोफेसर राजकुमार, डॉ. कमलेश, डॉ. नीलम, मुन्नी देवी व कृष्ण कुमार ने अपने विचार रखे। Sirsa News

Rajasthan : रेलवे ट्रैक पर तीन युवकों के शव मिलने से हड़कंप!