PNB Rules: अगर आपका पीएनबी बैंक में खाता खुला हुआ हैं तो यह जानकारी आपके लिए हैं दरासल पीएनबी बैंक ने अलग-अलग क्षेत्र के हिसाब से मंथली और तिमाही आधार पर ऐवरेज बैंक बैलेंस को लेकर बदलावा किया हैं जानकारी के लिए बता दे कि ग्रामीण क्षेत्र के लिए मंथली और तिमाही बैलेंस 500 रुपए, अर्ध शहरी क्षेत्र के लिए 1000 रुपए और शहरी और मेट्रो सिटी में 2000 रुपए होने जरूरी हैं। अगर आप तय राशी बैंक अकाउंट में नही रख पाते ता आपको 50 रुपए से 250 रुपए तक जुर्माना भरना पड़ सकता हैं। Punjab National Bank
बैंक ने डीडी चार्ज के नियमों में भी किया बदलाव | Punjab National Bank
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बैंक ने डीडी चार्ज में भी बदलाव किया हैं यह डीडी चार्ज पहले न्युनतम 50 रुपए व दस हजार से लेकर एक लाख रुपए तक 4 रुपए प्रति हजार था। जबकी एक लाख से ज्यादा की डीडी पर 5 लाख रुपए प्रति हजार पर चार्ज लगता था और यह न्युनतम 600 रुपए था। लेकिन अब नियमों में बदलाव किया गया हैं जिसके तहत आप जितने बैलेंस का डीडी बनवाते हैं उस डीडी पर आपको 0.40 प्रतिशत चार्ज करना होगा। यह राशी न्युनतम 50 रुपए और अधिकतम 15000 तक रहेगी।
डुप्लीकेट डीडी जारी करने पर लगेगा 200 रुपए तक चार्ज
बता दे कि पहले डुप्लीकेट डीडी जारी करने पर 150 रुपए तक चार्ज लिया जाता था लेकिन नियमों में बदलाव होने के बाद इस चार्ज को बढ़ाकर 200 रुपए तक कर दिया हैं। इसी तरह यदि कोई व्यक्ति 50000 नकद राशि के रुप में जमा करेंगा तो उसको 250 रुपए तक डीडी चार्ज लगेगा। बता दे कि पहले 50000 की राशि पर 200 रुपए चार्ज लगता था।
चेक वापसी पर भी लगेगा चार्ज | Punjab National Bank
खातें में अपर्याप्त राशि के कारण चेक वापसी पर 300 रुपए फीस हैं बता दे कि करंट अकाउंट, कैश लोन और ओडी के लिए किसी भी फाइनेंशयिल ईयर से पहले आपसे 300 रुपए चेक के हिसाब से फीस ली जाऐगी। इसके अलावा चौथे चेक की वापसी पर यह राशि बढ़कर 1000 रुपए हो जाऐगी। बता दे कि खाते में अपर्याप्त राशि के अलावा किसी दूसरे कारण से चेक वापसी पर 100 रुपए तक चार्ज लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:– Weather Alert: अभी जारी रहेगा बारिश का दौर, जाने कहाँ तेज़ तो कहाँ हल्की होगी बरसात?