विधायक गोपाल कांडा ने चलाया डोर टू डोर अभियान

Sirsa News
विधायक गोपाल कांडा लोगों से मिलते हुए।

अपनो से मिलकर लिया जीत का आशीर्वाद

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हलोपा सुप्रीमो एवं सरसा विधायक गोपाल कांडा बीते दिवस अपनों से मुलाकात कार्यक्रम के तहत शहर के कई स्थानों पर गए। इस दौरान जनता ने उनका भव्य स्वागत किया। विधायक गोपाल कांडा सबसे पहले गली मनी राम हलवाई वाली में रहने वाले प्रतिष्ठित जिंदगर परिवार से मिले। जिंदगर परिवार ने गोपाल कांडा का भव्य स्वागत किया। जिंदगर परिवार ने गोपाल कांडा को अपना पूरा समर्थन देते हुए विधानसभा चुनाव में पूरा साथ देने का वादा किया। Sirsa News

विधायक गोपाल कांडा ने जिंदगर परिवार से कहा कि आप सभी के आशीर्वाद से मैं 2019 में जीत दर्ज कर विधानसभा पहुंचा और सरसा के विकास के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास करवाया। पिछले पांच वर्षों में सरसा विधानसभा क्षेत्र में काफी विकास कार्य हुए हैं। समाज और सनातन सेवा की जो अलख हम सभी ने मिल कर जगाई उसे और नई ऊर्जा देने की जरूरत है। आप सभी के आशीर्वाद और सहयोग से सरसा जैसी धर्म नगरी को विकास की नई बुलंदी पर ले जाना है। काफी ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पूरे होने वाले हैं।

चुनाव के बाद सभी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी

कुछ ऐसी परियोजनाएं हैं जिनके शेष कार्य के लिए बजट आ चुका है। चुनाव के बाद सभी योजनाएं धरातल पर नजर आएंगी। उपस्थित लोगों ने गोपाल कांडा से कहा कि 2024 में एक बार फिर सरसा की जनता उन्हें विजयी बनाएगी। इसके बाद गोपाल कांडा गली खजांचियान वाली में संदीप झूथरा की दुकान, जीटीएम कॉलोनी स्थित राजेंद्र शर्मा के घर, हुडा कॉलोनी स्थित सोनू बब्बर के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां पर उनका भव्य स्वागत हुआ।

इस अवसर पर रमेश जिंदगर, नरेन्द्र जिंदगर, दिनेश जिंदगर, डॉ. अंजनी अग्रवाल, श्यामलाल झूंथरा, तेज प्रकाश बंसल, राजीव कुमार, संदीप झूथरा, राजेंद्र शर्मा, राजू शर्मा, मोजी शर्मा, सुनील सर्राफ, सुरेंदर मिंचनावादी, मुकेश सर्राफ, सोनू बब्बर, पंकज सर्राफ, रतन जमालिया, हर्ष अरोड़ा, तरसेम आदि मौजूद थे। Sirsa News

President Award: श्रीगंगानगर के इस छोटे से गांव के सरकारी स्कूल के उप-प्राचार्य डॉ. बलजिंद्र सिंह बर…