राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला चतरगढ़ पट्टी में मनाया शिक्षक दिवस
सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शहर के राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला चतरगढ़ पट्टी में वीरवार को शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटाराम ने शिरकत की। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में रानियां खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं मौजूद रही। इसके अलावा समाजसेवी सतीश गर्ग, परमप्रीत चानणा, ब्रहमकुमारी से सुमन दीदी, श्रुति बतरा, पूजा शर्मा ने विशेष मेहमान के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। Sirsa News
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या रामअवतार शर्मा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने शिक्षा की देवी सरस्वती व देश के पहले उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित करके किया। इसके पश्चात स्कूल के प्राइमरी विंग के बच्चों ने वेलकम सॉन्ग सहित अनेक देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक व शानदार प्रस्तुती देकर सबका मन मोह लिया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि व अन्य मेहमानों का विद्यार्थियों ने तिलक लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला मौलिक शिक्षा
अधिकारी बूटाराम ने सभी अध्यापकों व विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कहा कि टीचर्स डे का दिन हर बच्चे के लिए खास होता है। टीचर्स डे शिक्षकों और छात्रों के बीच एक मजबूत संबंध का प्रतीक माना जाता है। इस दिन को सेलिब्रेट करने का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर अपने टीचर्स के प्रति प्रेम और आदर सम्मान को लाना है। खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं ने कहा कि जीवन की राह की मुश्किलों को आसान बनाना हर गुरु का परम उद्देश्य होता है। गुरु ही हमें जीवन की राह पर चलना सिखाता है और जीवन में अच्छे-बुरे की पहचान करवाता है।
यही वजह है कि गुरुओं का दर्जा काफी ऊंचा होता है और उनके सम्मान में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप से सेलिब्रेट किया जाता है। अंत में प्राइमरी हैड बंसीलाल झोरड़ ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर एबीआरसी मीनाक्षी, मिडल इंचार्ज कश्मीर कटारिया, बलविंद्र बराड़, विनिता, सुमन कंबोज, संतोष सेठी, सुमन, सुदेश, विनय, शालू, सुनीता रानी, सुनीता देवी, सुमन कुमारी, प्रीति बाला, उर्मिला, ऊषा, सुरेश, मोतीलाल सहित समस्त स्टाफ सदस्य व अभिभावक मौजूद रहे। Sirsa News