गोरखपुर में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कमलकांत को मंच से दिया सम्मान

Firozabad
Firozabad गोरखपुर में कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कमलकांत को मंच से दिया सम्मान

फिरोजाबाद । राज्यस्तरीय पुरस्कार के लिए प्रदेश भर से चुने गए 41 बेसिक शिक्षकों में सुहागनगरी के भी एक शिक्षक को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया है । कमलकान्त की कार्यशैली के कारण उनका स्कूल पूरे ब्लॉक में पहचाना जाता है । हर क्लास में फर्नीचर के साथ कायाकल्प के सभी बिंदुओं को संतृप्त करते हुए यह स्कूल अंग्रेजी माध्यम में संचालित हो रहा है । टीचर्स डे पर प्राथमिक स्कूल पाढ़म – एक के प्रधानाध्यापक कमलकांत पालीवाल को राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्मानित किया गया है। सम्मानित किए गए शिक्षक कमलकांत पालीवाल ( प्रधानाध्यापक ) ने नवाचार के तहत सामुदायिक सहयोग से इंटरेक्टिव पैनल बोर्ड भी लगवाया है। हर कक्षा में ग्राम पंचायत के सहयोग से फर्नीचर की व्यवस्था कराई गई । इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी स्कूल में हैं, जिससे छात्र छात्राओं को काफी सहूलत मिल रही है।

 पुरस्कृत शिक्षक को ये मिलेगी सुविधाएं, धनराशि

पुरस्कृत होने वाले शिक्षक को सरकार की तरफ से प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पुरस्कार राशि के तौर पर उन्हें 25 हजार रुपये भी दिए जाएंगे। पूर्व में पुरस्कार की राशि 10 हजार थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे बढ़ाकर 25 हजार कर दिया। इसके अलावा सम्मानित शिक्षक आजीवन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बस में प्रदेश भर में प्रतिवर्ष 4000 किलोमीटर की निःशुल्क यात्रा कर सकेंगे।